बीएसएफ जवान से गैंगस्टर अमन साहू को मिली थी गोली

एनआइए द्वारा अमन साहू की भूमिका पर तैयार रिपोर्ट से हुआ खुलासा

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 12:13 AM

रांची (वरीय संवाददाता). बीएसएफ जवान से मिली गोली को भाकपा माओवादी के नक्सलियों को सप्लाई करने के साथ-साथ गैंगस्टर अमन साहू गिरोह को भी सप्लाई किया जाता था. इस बात का खुलासा एनआइए ने अपनी रिपोर्ट में किया है. एनआइए ने रिपोर्ट में लिखा है कि बीएसएफ के जवान कार्तिक बेहरा से बीएसएफ से वीआरएस ले चुका जवान अरुण कुमार सिंह गोली लेता था. अरुण कुमार गोली लेने के बाद इसे संतोष सिंह और पंकज कुमार को सप्लाई करता था. पंकज सिंह इन गोलियों को अविनाश के माध्यम से अमन साहू गिरोह तक पहुंचाता था. एनआइए की रिपोर्ट के अनुसार अविनाश और ऋषि ने 450 गोली लेकर अमन साहू को सप्लाई करने के लिए रखा था. लेकिन अमन साहू से अंतिम समय में संपर्क नहीं होने के कारण उसे सप्लाई नहीं किया जा सका. इस वजह से इन गोलियों को ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित एक स्थान में सप्लाई करने के लिए छिपाकर रखा गया था. लेकिन छापेमारी के बाद एटीएस ने इसे बरामद कर लिया था. वहीं दूसरी ओर हीरालाल से हथियार लेकर इसे अमन साहू को सप्लाई किया गया था. हथियार सप्लाई करने के एवज में अमन साहू गिरोह ने चार लाख रुपये दिये थे. रिपोर्ट के अनुसार अमन साहू पहले झारखंड जन संघर्ष मुक्ति मोर्चा गिरोह से जुड़ा था. बाद में वह सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ा. इसके साथ ही वह नक्सलियों के संपर्क में रहा. लेकिन जब उसने 2019 में अमन साहू नाम से अपना खुद का गिरोह बना लिया, तब उसे हथियार की आवश्यकता होने लगी. तब गिरोह को संरक्षण देने और रंगदारी वसूलने के लिए वह हथियार खरीदने लगा. वह हथियार खरीदने के लिए सप्लायर से वर्चुअल नंबर से संपर्क करता था. उल्लेखनीय है कि बीएसएफ के जवानों से गोली और हथियार सप्लायर से हथियार लेकर गैंगस्टर और नक्सलियों को सप्लाई करने के मामले का खुलासा सबसे पहले झारखंड एटीएस ने किया था. बाद में इस केस को एनआइए ने टेकओवर कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version