गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव 6 दिनों की रिमांड पर, एटीएस आज से करेगी पूछताछ, मुंबई से हुआ था अरेस्ट

एटीएस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा ने अमन श्रीवास्तव से पूछताछ के लिए एटीएस को छह दिनों की रिमांड दी. झारखंड व महाराष्ट्र एटीएस की संयुक्त टीम ने 15 मई को मुंबई के वासी रेलवे स्टेशन से अमन श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2023 5:42 AM

रांची : गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की छह दिनों की रिमांड एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) को शुक्रवार को रांची स्थित अदालत से मिली है. एटीएस अब अमन श्रीवास्तव से उसके गैंग की गतिविधियों, पैसे की अवैध तरीके से उगाही और पैसों के निवेश के बारे में पूछताछ करेगी. उससे यह भी पूछा जायेगा कि उसके गैंग के लोगों ने कौन-कौन से आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. शनिवार से एटीएस गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव से पूछताछ करेगी.

अमन श्रीवास्तव से शनिवार से पूछताछ की जायेगी. एटीएस की ओर से अमन श्रीवास्तव की 15 दिनों की रिमांड कोर्ट से मांगी गयी थी. इसका अभियुक्त के वकील विश्वजीत मुखर्जी ने विरोध किया. उन्होंने अदालत से कहा कि अधिक से अधिक अमन श्रीवास्तव की दो-दो दिनों की रिमांड एटीएस को दी जाए. एक साथ इतने दिनों की रिमांड देना सही नहीं है. उन्होंने पेशी के दौरान अमन श्रीवास्तव की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का भी कोर्ट से आग्रह किया.

Also Read: झारखंड में कोरोना के बाद आई CBI व ED महामारी, शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद बोले सीएम हेमंत सोरेन

स्वास्थ्य जांच के लिए अमन श्रीवास्तव को सदर अस्पताल ले जाने की जगह डॉक्टर बुलाकर जांच कराने की मांग की. दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद एटीएस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा ने अमन श्रीवास्तव से पूछताछ के लिए एटीएस को छह दिनों की रिमांड दी. झारखंड व महाराष्ट्र एटीएस की संयुक्त टीम ने 15 मई को मुंबई के वासी रेलवे स्टेशन से अमन श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था. ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाने के बाद उसे 18 मई को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया था.

Also Read: नयी दिल्ली: केंद्रीय कृषि सचिव से मिले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, सूखा राहत के लिए मांगे 9682 करोड़ रुपये

Next Article

Exit mobile version