Ranchi news : कंटेनर से तस्करी, मिला दो करोड़ का गांजा

पुलिस ने वाहन चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 11:23 PM

रांची. ओरमांझी थाना की पुलिस ने कंटेनर की तलाशी के दौरान 406.97 किलो गांजा बरामद किया है. मामले में पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में कंटेनर चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में यूपी के श्रावस्ती जिला के विशेश्वर थाना क्षेत्र का रहने वाला धर्मवीर सिंह (25 वर्ष) व उपचालक राजेंद्र सिंह (34 वर्ष) धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. बरामद गांजा की कुल कीमत करीब दो करोड़ रुपये है. यह जानकारी शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ओड़िशा से रांची की ओर एक कंटेनर एनएल 01 एन-6915 से गांजा लोड कर लाया जा रहा है. इस सूचना पर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा रांची-रामगढ़ मार्ग के उकरीद नवाटोली के पास जब कंटेनर की जांच की गयी, तब केबिन के अंदर ड्राइवर सीट के पीछे बॉक्स में कुल 16 बोरा में रखा उक्त गांजा मिला. इसके बाद चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ने पूछताछ में बताया कि गांजा संबलपुर से लाया जा रहा था. इसे टोल गेट के आगे रामगढ़ में देना था. एसएसपी ने आगे बताया कि इस कारोबार से जुड़े लोग बीच रास्ते में ड्राइवर को चेंज कर देते हैं. गांजा तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर को जब्त कर लिया गया है. आरोपियों के पास से कुल दो हजार रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. केस में तीन आरोपी फरार, रामगढ़ का अजीत है मास्टरमाइंड : ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल तिवारी के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कुल पांच लोगों को आरेापी बनाया गया है. इसमें गिरफ्तार दोनों आरोपियों के अलावा रामगढ़ निवासी अजीत सिंह और ओरमांझी निवासी राघव के अलावा एक अन्य अज्ञात भी शामिल है. धर्मवीर ने पूछताछ में यह भी बताया कि संबलपुर निवासी उसके मित्र सुनील ने उसे रावघ से मिलवाया था. इसके बाद दोनों बस की टिकट लेकर गांजा लाने संबलपुर चले गये थे. यह गांजा उन्हें टोल प्लाजा के आगे खड़े अजीत को सौंप देना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version