13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणपति उत्सव का आगाज होने के साथ ही रांची में छाया उल्लास, जानें किन इलाकों में क्या है खास तैयारी

10 दिवसीय गणेश उत्सव शुरू हुआ. यह समिति का 26 वां वार्षिक उत्सव है. पूजा का कुल खर्च 15 लाख रूपये है. पंडाल का निर्माण कार्य बंगाल के कारीगरों ने किया है.

राजधानी में मंगलवार से दस दिनी गणेशोत्सव का आगाज हो गया. विधिविधान से पूजा के बाद भगवान गणेश का पट खोला गया और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कई जगहों पर पूजा पंडाल बनाकर भगवान गणेश की प्रतिमा रखी गयी है. जहां भजन संध्या से लेकर महाआरती और महाभोग का वितरण किया जा रहा है. इस गणेश उत्सव का समापन 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा. वहीं घरों में भी लोग ढाई दिन से लेकर दस दिनों का गणेश उत्सव मना रहे हैं. राजधानी के गणेश मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गयी.

गणेशोत्सव का दिख रहा उत्साह न्यू स्टार नव युवक संघ श्री गणेश पूजा समिति सामलोंग : 10 दिवसीय गणेश उत्सव शुरू हुआ. यह समिति का 26 वां वार्षिक उत्सव है. पूजा का कुल खर्च 15 लाख रूपये है. पंडाल का निर्माण कार्य बंगाल के कारीगरों ने किया है. आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. प्रतिदिन भगवान गणपति को अलग-अलग भोग लगाया जा रहा है. इसमें गणपति के मोदक, छप्पन भोग, लड्डू और 1100 लीटर दूध से बने खीर का भोग लगेगा. इस महोत्सव में मेला का भी आयोजन हो रहा है.

Undefined
गणपति उत्सव का आगाज होने के साथ ही रांची में छाया उल्लास, जानें किन इलाकों में क्या है खास तैयारी 6

नवयुवक क्लब गणेश पूजा समिति गायत्री मंदिर मैंदान सेक्टर दो : यहां पांच दिनों के गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. विधिविधान के साथ पूजा कर पट खोला गया. प्रतिदिन संध्या आरती के बाद महाभोग का वितरण किया जा रहा है. 23 सितंबर को हवन के बाद दिन के दो बजे से महाप्रसाद का वितरण होगा. पंडाल के पास बच्चों के मनोरंजन के लिए छोटा नाव, टेडी बियर, जंपिंग भी लगा है. इसमें अध्यक्ष शत्रुघ्न आजाद सिंह, उपाध्यक्ष सुनील केशरी, विमल सिंह, अरुण सिंह, शशि शंकर, विकास, आकाश आदि सहयोग कर रहे हैं.

श्री गणेश-लक्ष्मी मंदिर जयप्रकाश नगर खादगढ़ा : यहां कलश स्थापना और विशेष पूजा-अर्चना के साथ गणेशोत्सव शुरू हुआ है. मंदिर की संस्थापक अध्यक्ष रानी कुमारी और समाजसेवी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में मंदिर समिति से जुड़े सभी सदस्यों एवं ट्रस्ट के सदस्यों के सहयोग से गणपति महोत्सव का आयोजन किया गया है. 28 सितंबर को शाम छह बजे से संध्या आरती होगी. श्रद्धालुओं के बीच महाभोग प्रसाद वितरण व रात नौ बजे से भजन जागरण शुरू होगा.

Undefined
गणपति उत्सव का आगाज होने के साथ ही रांची में छाया उल्लास, जानें किन इलाकों में क्या है खास तैयारी 7

रामनगर बरियातू में गणेश पूजा : बरियातू स्थित रामनगर में मंगलवार को धूमधाम से गणेश पूजा का आयोजन किया गया. मौके पर शाम में महिलाअों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया. महाआरती के बाद खीर प्रसाद का वितरण किया गया. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष प्रो सत्यनारायण लाल दास ने दी.

Undefined
गणपति उत्सव का आगाज होने के साथ ही रांची में छाया उल्लास, जानें किन इलाकों में क्या है खास तैयारी 8

श्री श्री गणेश पूजा समिति साउथ रेलवे कॉलोनी

यहां गणेश उत्सव का आयोजन किया गया. 10 दिनों की पूजा के लिए मंगलवार को विधि-विधान से पूजा कर भगवान का पट खोला गया. यहां मेला का आयेाजन किया गया है. इसमें छोटे-बड़े झूले, ब्रेक डांस, टोरा टोरा, ड्रेगन, मौत का कुआं जैसे कई झूले आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. यहां खाने पीने के कई स्टॉल लगाये गये हैं. प्रतिदिन भगवान को भोग लगाया जायेगा.

Undefined
गणपति उत्सव का आगाज होने के साथ ही रांची में छाया उल्लास, जानें किन इलाकों में क्या है खास तैयारी 9

नेहरू बाल युवक संघ गणेश पूजा समिति में हुई महाआरती

गणेश पूजा मंगलवार से शुरू की गयी. पंडित पुरुषोत्तम दास गोस्वामी और पंडित राधेश्याम गोस्वामी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधिविधान से पूजा की. पूजा पंडाल का उद्घाटन विधायक सीपी सिंह ने किया. शाम सात बजे महाआरती हुई. इसके बाद महाभोग का वितरण किया गया. 20 सितंबर को शाम सात बजे से भजन संध्या का आयोजन श्री दुर्गा जागरण मंडली और मां भवानी ज्योत सेवा मंडल द्वारा किया जायेगा. वहीं 21 सितंबर को भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी.

Undefined
गणपति उत्सव का आगाज होने के साथ ही रांची में छाया उल्लास, जानें किन इलाकों में क्या है खास तैयारी 10

चंद्रयान थीम पर बनी है अरसंडे में भगवान गणेश की प्रतिमा

श्री राम सेवा संघ इस बार 12वां गणेशोत्सव आयोजित कर रहा है. 19 से 23 सितंबर तक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ जागरण भी होगा. कोषाध्यक्ष मुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि यहां प्रतिमा सात फीट की है. यहा चंद्रयान-3 के थीम पर बनायी गयी है. इसमें दो लाख से अधिक खर्च हो रहे हैं. प्रतिदिन यहां भगवान को लड्डू, खीर, हलवा, खिचड़ी और शीतल प्रसाद का भोग लगाया जायेगा. मंगलवार को पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गय. मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ शंभू प्रसाद सिंह, किरण देवी और सरपंच लाल चंद सोनी आदि मौजूद थे.

अमर क्लब गणेश पूजा समिति हिनू कर रहा है भव्य आयोजन

अमर क्लब गणेश पूजा समिति हिनू में मंगलवार को भगवान श्री गणेश स्थापना पूजा की गयी. क्लब के सदस्यों ने इस वर्ष पूजा का भव्य आयोजन किया है. भगवान श्री गणेश की 18 फीट की प्रतिमा को स्थापित की गयी है. पंडाल के पास बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले भी लगे हैं. पांच दिनों तक यह आयोजन किया जा रहा है. प्रतिदिन शाम में भगवान श्री गणेश की महाआरती का आयोजन हो रहा है. इसके बाद छप्पन भोग चढ़ाया जा रहा है. मंगलवार को भगवान श्री गणेश के आगमन पर जागरण हुआ. भगवान श्री गणेश को 1001 किलो लड्डू का भोग लगाया गया. बुधवार को श्री गणेश जी को 501 किलो चावल की खिचड़ी का भोग लगाया जायेगा. तीसरे दिन भगवान श्री गणेश को खीर का भोग लगाया जायेगा. इसमें 1001 लीटर दूध का प्रयोग होगा. चौथे दिन भगवान श्री गणेश जी के समक्ष महाभंडारा होगा.

इसमें पूड़ी, सब्जी, चटनी, चिप्स व बुंदिया का भोग लगेगा. पांचवें दिन भगवान श्री गणेश की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें रामगढ़ की ताशा पार्टी के साथ-साथ चलंत झांकी होगी. उद्घाटन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, समाजसेवी मुख्य संरक्षक बिनय सिन्हा दीपू, उदय सिंह मुन्ना और कुंदन सिंह ने किया. इस अवसर पर अध्यक्ष सोनू सिंह, गौरव झा, प्रदीप पांडेय, मनिंदर कुमार सिंह मोना, शिवेश कुमार, सरदार डीबी सिंह, अमृत सिंह विष्णु, विशाल, संजीव कुमार, विशाल सिंह, संजीव गोसाईं, कदर प्रधान, प्रभु, सुगंध कुमार, सूरज सिंह, चंदन कुमार , गोलू कुमार, मंटू यादव, टेनी कुमार, मोनू साव, संजीत कुमार, विनोद सिंह, संजय चौरसिया, पपली ओझा, गुड्डू यादव, आशीष गोस्वामी, प्रभात दास, विकास गोस्वामी और आकाश कुमार मौजूद थे.

गजराज पूजा महासमिति, कचहरी रोड

यहां पूजा पंडाल के उद्घाटन के बाद विधि विधान से पूजा की गयी और भगवान गणेश का पट खोला गया. सुबह में भाव पूजा का आयोजन हुआ. उसके बाद शाम में 51 किलो लड्डू का भोग का वितरण किया गया. 20 को महाभोग, 21 को भंडारा और 22 सितंबर को जागरण होगा. पूजा पंडाल उदघाटन में महासमिति के अध्यक्ष विक्की वर्मा, संयोजक शांतनु सिंह, मुख्य संरक्षक कुमार राजा सहित अन्य लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें