ranchi news : घरों से निकला कूड़ा-कचरा गली और सड़कों पर, नहीं हो रहा उठाव

दीपावली के बाद नहीं हुई शहर की सफाई, जगह-जगह बिखरा पड़ा है कचरा

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 12:25 AM
an image

रांची. शहर की सफाई अब सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गयी है. करोड़ों खर्च करने के बावजूद सड़कों पर कूड़ा-कचरा बिखरा रहता है. दीपावली के बाद स्थिति और भी बदतर हाे गयी है, क्योंकि घरों से निकला कूड़ा गली-मोहल्लों की प्रमुख सड़कों पर बिखरा हुआ है. कचरे का उठाव प्रतिदिन नहीं होने की वजह से इस पर अब जानवरों का जमावड़ा लगने लगा है. जानवरों ने इस कचरे को रास्ते तक बिखेर दिया है. ऐसे में लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. शहर के सर्कुलर रोड (लालपुर से कचहरी तक) में कई जगह पर कचरे का अंबार लगा है. नाली के किनारे जमा कचरा नाली में जा रहा है. ऐसे में नाली जाम होने की संभावना भी बढ़ गयी है. सबसे खराब स्थिति मधुकम रोड नंबर पांच की है, जहां गली में जगह-जगह कचरा जमा है. न्यू नगर दीपाटोली से भी कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. यहां कचरे से बदबू आना शुरू हो गया है. चेशायर होम रोड, प्लाजा चौक, बरियातू रोड, किशोरगंज चौक के आसपास भी कचरा बिखरा हुआ है. यहां बता दें कि निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है. बकायदा इन सुपरवाइजर का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. वहीं, निगम में शिकायत कोषांग भी बनाया गया है, लेकिन इसके बाद भी शहर की सफाई व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है.

गीला और सूखा कचरा को एक ही जगह पर फेंका जा रहा

शहर को गंदा करने में स्थानीय निवासी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है. घरों से निकलनेवाले गीला और सूखा कचरा को एक जगह एकत्र कर लोग मोहल्ला या सड़कों के खाली स्थान पर फेंक दे रहे हैं. ऐसे में कचरा से बदबू आने लगी है.

तालाबों में भी पड़ी है विसर्जन सामग्री

दुर्गापूजा और दीपावली की विसर्जन सामग्री भी तालाबों में पड़ी हुई है. वहीं, छठ में अब चार दिन ही बाकी है. ऐसे में तालाबों से कचरा निकालने और छठ के लिए तालाब को तैयार करना चुनौती भरा काम होगा. हालांकि निगम का दावा है कि छठ को देखते हुए तालाबों की सफाई के लिए पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मियों को तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version