जमीन माफिया पर कार्रवाई करने में गढ़वा की पुलिस सबसे पीछे

जमीन माफिया के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस नहीं लेती है विशेष रुचि

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 12:01 PM

रांची (वरीय संवाददाता). पलामू और बोकारो रेंज के पांच जिलों में जमीन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में गढ़वा पुलिस सबसे पीछे है. इस बात की पुष्टि जमीन माफिया और जमीन कारोबारियों के खिलाफ वर्ष 2021 से लेकर 2023 तक दर्ज केस और केस में पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के आंकड़े से होती है. दोनों रेंज के पांच जिले पलामू, लातेहार, गढ़वा, धनबाद और बोकारो में जमीन कब्जा करने और ठगी को लेकर पिछले तीन साल में कुल 226 केस दर्ज किये गये थे. इनमें आरोपियों की संख्या 649 थी. इस दौरान सभी जिलों में सबसे अधिक 58 केस गढ़वा जिले में दर्ज किये गये. इन केस में कुल 228 आरोपी थे, जो सभी जिलों में सबसे अधिक थे. लेकिन पुलिस इस दौरान सिर्फ एक आरोपी को ही गिरफ्तार कर सकी. जबकि इस दौरान पलामू में 152 आरोपियों में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि लातेहार जिला में 87 आरोपियों में सिर्फ सात की गिरफ्तारी हुई. इस तरह इन तीन जिलों में गढ़वा के बाद दूसरे अन्य जिला की कार्रवाई भी संतोषजनक नहीं है. धनबाद जिला के विभिन्न थानों में पिछले तीन साल में कुल 36 केस दर्ज किये गये, उसमें आरोपियों की कुल संख्या 101 थी. लेकिन पुलिस ने सिर्फ पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा. वहीं बोकारो जिला में दर्ज 38 केस में आरोपियों की संख्या 81 थी. लेकिन पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इस तरह उक्त तथ्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि जमीन माफिया के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस विशेष रुचि नहीं लेती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version