21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता के बाद कंपनी के कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

इरबा स्थित किशोर एक्सपोर्टस गारमेंट्स फैक्ट्री के श्रमिकों की हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही.

ओरमांझी. इरबा स्थित किशोर एक्सपोर्टस गारमेंट्स फैक्ट्री के श्रमिकों की हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही. इस बीच प्रबंधन ने श्रमिकों के साथ वार्ता का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. बाद में ओरमांझी के पूर्व उपप्रमुख मुंतजिर अहमद रजा की पहल पर श्रमिकों की वार्ता फैक्ट्री के एचआर अभिजीत कुमार व मैनेजर महताब आलम के साथ हुई. वार्ता में अगस्त माह से पे स्लीप देने समेत सरकारी दर पर मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया गया. वहीं पूर्व उप प्रमुख ने कंपनी के एचआर को फटकार लगाते हुए कहा कि अधिकारों की मांग करने पर श्रमिकों को निकालने की धमकी दी जाती है, जो तर्कसंगत नहीं है. एचआर ने समस्याओं का निदान का आश्वासन दिया, जिसके बाद श्रमिक मानें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें