रांची. रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 मई से शुरू हो रहे ग्रीष्मावकाश को रद्द कर दिया है. यह निर्णय राजभवन के निर्देश पर लिया गया है. रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिसूचना जारी करते हुए छुट्टी कैलेंडर में संशोधन करते हुए ग्रीष्मावकाश की तिथि एक जून से 20 जून तक तय कर दी है.
रांची विश्वविद्यालय में पहले 30 दिनों का ग्रीष्मावकाश था, जिसमें 10 दिनों की कटौती कर दी गयी है. इसी तरह विश्वविद्यालय ने नौ अगस्त 2023 को आदिवासी दिवस की छुट्टी की घोषणा की है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक धनतेरस, दीपावली, बिरसा जयंती, झारखंड स्थापना दिवस, चित्रगुप्त पूजा व छठ पूजा की छुट्टी तिथि में भी बदलाव कर दिया गया है. अब यह छुट्टी नौ नवंबर से 22 नवंबर तक होगी. यानी 14 दिन की छुट्टी रहेगी. पूर्व में यह छुट्टी 10 नवंबर से 21 नवंबर तक थी.
आपको बता दें कि राजभवन ने छुट्टी कैलेंडर में संशोधन का निर्देश दिया है. इसके तहत पूरे राज्य के विश्वविद्यालय में छुट्टी में एकरूपता लाने के लिए अब हर वर्ष छुट्टी कैलेंडर एक जून से तैयार होगा. ग्रीष्मावकाश में कटौती तथा 22 मई की जगह एक जून किये जाने का नियमित शिक्षकों ने विरोध किया है.
Also Read: झारखंड: नशे में धुत पति करता था मारपीट, पत्नी को मार डाला, एफआईआर दर्ज, ससुरालवाले फरार