रांची के कमड़े में अमोनिया गैस कंपनी से गैस रिसाव, मची अफरा-तफरी, झारखंड प्रदूषण बोर्ड ने जब्त किये NOC
झारखंड की राजधानी रांची के कमड़े स्थित अमोनिया गैस कंपनी से गैस के रिसाव होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. वहीं, इलाका दिन में ही अंधेरे में तब्दील हो गया. आंखों में जलन होने के कारण लोग बेहताशा भागने लगे. इससे कुछ देर के लिए NH 75 पर आवागमन बाधित हो गया.
Jharkhand News (रांची) : रांची जिला अंतर्गत रातू थाना क्षेत्र के कमड़े स्थित अमोनिया गैस कंपनी में बुधवार के दोपहर गैस रीफिलिंग के दौरान वाल्व खुलने की वजह से गैस रिसाव हो गया. गैस रिसाव होने से जहां आसपास के क्षेत्रों में अंधेरा फैल गया, वहीं अफरा-तफरी का माहौल भी उत्पन्न हो गया.
गैस रिसाव होने से अगल-बगल के दुकानों में बैठे लोगों के आंख और नाक में जलन होने पर लोग भागने लगे. इससे NH 75 पर आवागमन बाधित हो गया. घटना की सूचना पर गश्ती दल के एनके यादव ने वरीय अधिकारियों को सूचित कर तत्काल गैस रिसाव को बंद कराने को कहा. इस दौरान कंपनी के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दोपहर 3.40 बजे गैस रिसाव पर काबू पाया. इसके बाद वाहनों का आवागमन चालू हुआ.
जानकारी के अनुसार, कंपनी में टैंकर से सिलेंडर में गैस को रिफिल करना था. लेकिन, एक टैंकर से दूसरे टैंकर में गैस रिफिल किया जा रहा था. इस दौरान वाल्व लिक हो गया. जिससे गैस बाहर फैल गया. गैस के रिसाव से क्षेत्र के पेड़-पौधे झुलस कर काले हो गये, वहीं लोगों के चेहरे पर जलन होने के कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी.
इधर, घटना को लेकर झिरी और कमड़े के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि कंपनी की लापरवाही के कारण तीसरी बार गैस का रिसाव हुआ है. इससे ग्रामीणों में डर समा गया है. ग्रामीणों ने फैक्ट्री को दूसरी जगह ले जाने की मांग की है. इस पर सीओ प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी आभास कुमार ने इस अमोनिया गैस कंपनी को यहां की घनी आबादी से दूर दूसरे स्थान पर ले जाने की कार्रवाई का भरोसा दिला कर मामले को शांत कराया.
वहीं, झारखंड प्रदूषण बोर्ड के जूनियर इंजीनियर गोपाल कुमार ने कंपनी को दिये NOC जब्त कर लिया गया है. सप्लाई इंचार्ज उपेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि ओमप्रकाश भार्गव कंपनी के प्रोपराइटर हैं. उनके पुत्र सतीशचंद्र भार्गव की देखरेख में फैक्ट्री चल रही है. बाद में पहुंचे NDRF की टीम के इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने जांच बताया कि अमोनिया गैस विषैला पदार्थ है. मुंह और नाक से सांस लेने में यह जानलेवा साबित हो सकता है. घटना के बाद से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं.
Posted By : Samir Ranjan.