सदर अस्पताल में मंगलवार को पेट व लिवर रोग से ग्रसित लोगों के लिए गैस्ट्रो एंट्रोलाजी विभाग की सेवाएं मिलनी शुरू हो गयी है. सदर के नये सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के छठे तल्ले पर स्थित क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट में इसका शुभारंभ किया गया. गैस्ट्रो एंट्रोलाॅजिस्ट के रूप में डॉ जयंत घोष ने पहले दिन चार मरीजों को परामर्श दिया.
इस नयी सुविधा के शुरू हो जाने के बाद अब पेट और लिवर की समस्या से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए गरीबों को अपने खर्च पर बाहर दूसरे राज्य या निजी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, आयुष्मान भारत योजना से जुड़े स्वास्थ्य लाभ योजना के तहत मरीजों को निशुल्क सुविधा मिल सकेगी. फिलहाल आयुष्मान पैकेज से इस नयी सुविधा को मरीजों के लिए शुरू किया जा रहा है.
सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह नौ बजे से दाेपहर 12 बजे तक सीमित मरीजों के साथ ओपीडी संचालित किया जायेगा. इस दौरान मरीज ओपीडी पहुंच कर अपना इलाज करा सकेंगे. वहीं, बाकी तीन दिन जांच व अन्य तरह के टेस्ट किये जायेेंगे.
एडवांस्ड उपकरणों से लैस होगा यह विभाग:यहां जांच के लिए आयी मशीनों के उपकरणों को इंस्टॉल किया गया है. इनमें एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, ईआरसीपी, गैस्ट्रोस्कोपी, एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड, पैंक्रियाटिटिस, आंत और पेट के एडवांस्ड एंडोस्कोपिक, कोलोन कैंसर, हेपटोलाॅजी व अल्सरेटिव कोलाइटिस और लिवर बायोप्सी जैसे टेस्ट किये जा सकेंगे और इलाज होगा.