18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन फरवरी से झारखंड के पांच शहर में होगी गेट-2024 की परीक्षा

मुख्य परीक्षा में सफल होनेवाले अभ्यर्थी देशभर के आइआइटी, एनआइटी और अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में एमटेक के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस वर्ष गेट की परीक्षा कुल 30 पेपर के लिए होगी.

रांची: ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट-2024) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. तीन, चार, 10 और 11 फरवरी को आयोजित प्रवेश परीक्षा राज्य के पांच शहर रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, बोकारो और धनबाद में होगी. इसमें करीब 3700 अभ्यर्थी शामिल होंगे. प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से 12 :30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च को जारी होगा. वहीं, 23 मार्च को विद्यार्थियों का स्कोर कार्ड जारी होगा. प्रवेश परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट सीरीज जारी कर दिया गया है. इस वर्ष परीक्षा के संचालन की जिम्मेवारी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु को दी गयी है.

मॉक टेस्ट सीरीज में शामिल हो सकेंगे विद्यार्थी :

विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट से मॉक टेस्ट सीरीज में शामिल हो सकेंगे. मुख्य परीक्षा में सफल होनेवाले अभ्यर्थी देशभर के आइआइटी, एनआइटी और अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में एमटेक के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस वर्ष गेट की परीक्षा कुल 30 पेपर के लिए होगी. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) और डेटा साइंस पेपर को पहली बार जोड़ा गया है.

Also Read: झारखंड : इलेक्ट्रो स्टील के गेट पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों में झड़प, 16 जख्मी
जेइइ मेन जनवरी सत्र की परीक्षा होगी : 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेइइ मेन जनवरी सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी के बीच निर्धारित की गयी है. आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जल्द जारी होगा. बीइ-बीटेक के लिए आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों से 300 अंक के लिए 90 प्रश्न पूछे जायेंगे. बीआर्क पेपर में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों से 400 अंक के लिए 82 प्रश्न हल करने होंगे. वहीं, बी-प्लानिंग में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को 400 अंक के कुल 105 प्रश्न हल करने होंगे. प्रवेश परीक्षा आम अभ्यर्थियों के लिए तीन घंटे की होगी, जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए चार घंटे का समय मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें