Ranchi news : 10 वर्षों में झारखंड को चार गुना अधिक पैसे दिये, हमें आप चार गुना प्यार दीजिये : मोदी
गुमला और चंदनकियारी में मोदी ने चुनावी सभा में भरी हुंकार. रोटी, माटी और बेटी के नाम पर मांगे वोट.केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया औरविकास का रोड मैप बताया.
ब्यूरो प्रमुख, रांची, गुमला, चंदनकियारी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुमला और चंदनकियारी की चुनावी सभा में हुंकार भरी. रोटी, माटी और बेटी बचाने के नाम पर वोट मांगे. साथ ही कांग्रेस और झामुमो को निशाने पर लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि झारखंड राज्य हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे.. को अभी दूध का दूध और पानी का पानी कर देता हूं. पीएम श्री मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. मैडम सोनिया जी सरकार चला रही थीं और मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया था. इस 10 साल में झारखंड को 80 हजार करोड़ रुपये दिये गये थे. लेकिन, 2014 में जनता ने सेवक मोदी को मौका दिया. एनडीए की सरकार बनी. 2014 से 2024 तक इस सेवक (नरेंद्र मोदी) ने झारखंड को तीन लाख करोड़ से अधिक की राशि दी है. मतलब, लगभग चार गुना अधिक राशि दी गयी है. इस एवज में झारखंड की जनता से मुझे चार गुना अधिक प्यार चाहिए.बुलंद कराया नारा
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा चाहती है कि गरीबों को पक्का मकान मिले, गांव-शहर में यातायात के लिए अच्छी सड़क हो. बिजली-पानी, इलाज और शिक्षा की सुविधा मिले. खेतों में सिंचाई की सुविधा हो. बुजुर्गों को दवाई मिले. लेकिन, झामुमो सरकार में हक की सुविधा को झामुमो व कांग्रेस ने लूट लिया है. श्री मोदी ने छोटानागपुर का पठार, रोटी-माटी व बेटी की यही पुकार झारखंड में बने भाजपा-एनडीए की सरकार का नारा बुलंद कराया.
अटल जी की सरकार में बने झारखंड-छत्तीसगढ़
श्री मोदी ने कहा : भाजपा-एनडीए का एक ही मंत्र है कि हमने झारखंड को बनाया है, हम ही झारखंड को संवारेंगे. पीएम ने कहा : ऐसे लोग झारखंड का विकास कभी नहीं कर सकते, जो झारखंड राज्य निर्माण का विरोधी रहे हैं. जब अटल जी के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बनी थी, तब हमने झारखंड और छत्तीसगढ़ को नया राज्य बनाया. वर्ष 2014 में जब आप लोगों ने हमें सेवा का मौका दिया, तब से हम यहां ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि यह हमारी सरकार है. पीएम ने कहा कि मैं पीएम बनने से पहले गुजरात का सीएम था और उससे पहले मैंने आदिवासी भाई-बहनों के साथ काफी लंबा समय गुजारा है. इसलिए मैं आदिवासी भाई-बहनों की क्षमता को जानता हूं. जिसका मैं कायल रहा हूं. यही वजह है कि हमने आदिवासी बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. जिस समय द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया जा रहा था. उस समय कांग्रेस ने आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को हराने का पूरा प्रयास किया. लेकिन कांग्रेस इसमें सफल नहीं हो सकी.
खोरठा से भाषण की शुरुआत
जय जोहार… भारत माता की जय. सबे माई-बहिन, भाई, बड़-बुजुर्ग सबके हाथ जोड़ के प्रमाण करो हियो… मानभूम के कोयलांचल के घर में आना, जनता जनार्दन के घर में आना सौभाग्य की बात है. लुगु बाबा, भैरव नाथ व लिलोरी माता को प्रणाम है… कुछ इस तरह से पीएम नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने लोगों का अभिवादन किया. वह विजय संकल्प सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. सभा में श्री मोदी ने बोकारो और धनबाद जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है