17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रज्ञा पीठ से होगी दिव्य ज्योति कलश यात्रा का शुभारंभ

खलारी प्रज्ञापीठ में दिव्य ज्योति कलश यात्रा को लेकर राजेन्द्र चौहान की अध्यक्षता में स्थानीय लोग व गायत्री परिवार से जुड़े सदस्यों की बैठक हुई.

दिव्य ज्योति कलश यात्रा को लेकर बैठक खलारी. खलारी प्रज्ञापीठ में दिव्य ज्योति कलश यात्रा को लेकर राजेन्द्र चौहान की अध्यक्षता में स्थानीय लोग व गायत्री परिवार से जुड़े सदस्यों की बैठक हुई. बताया गया कि माता भगवती देवी शर्मा जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर भारत वर्ष में दिव्य कलश यात्रा निकाली जा रही है. यह दिव्य कलश 98 वर्षों से अनवरत जल रहा है. इसी क्रम में चार दिसंबर से रांची जिला में दिव्य ज्योति कलश यात्रा शुरू होगी. बताया कि खलारी प्रखंड में दिव्य ज्योति कलश यात्रा का शुभारंभ खलारी स्थित प्रज्ञा पीठ से किया जायेगा. मौके पर ज्योति कलया यात्रा का भव्य स्वागत करने और पूरे प्रखंड में यात्रा को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श करते हुए रूप रेखा तैयार किया गया. साथ ही कहा गया कि खलारी प्रखंड समन्वय समिति ने इस रथ यात्रा को सही दिशा निर्देश के साथ हर क्षेत्र के बीच जागरूकता लाना है ताकि हर क्षेत्र के लोगों का ज्यादा से ज्यादा जुड़ाव हो. साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों में चर्चा कर शांति पाठ के साथ बैठक की समाप्त की गयी. बैठक में मुख्य रूप से मिथिलेश प्रजापति, ओमप्रकाश शर्मा, रेणुका सिंह, योगेश टांक, यशवर्धन साव, खुशहाल राठौर, निलेश टांक, एस राठौर, पल्लवी कुमारी, रामसूरत यादव, अरुण चौरसिया, सुनीता देवी, किरण देवी, मुकेश यादव, अवधेश वर्मा सहित परिव्राजक ललन प्रसाद सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें