ranchi news : गीता गायन प्रतियोगिता में शामिल हुए 56 स्कूलों के विद्यार्थी

चिन्मय मिशन आश्रम में रविवार को अंतर विद्यालय स्तरीय गीता गायन प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता छह ग्रुप में आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 12:35 AM

रांची. चिन्मय मिशन आश्रम में रविवार को अंतर विद्यालय स्तरीय गीता गायन प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता छह ग्रुप में आयोजित की गयी. उदघाटन समाजसेवी राम स्वरूप रूंगटा ने किया. उन्होंने कहा कि भगवत गीता को विद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए. विशिष्ट अतिथि राजेंद्र पसारी थे. बाल विहार समन्वयक अनुप्रिया ने मंगलाचरण गाया. स्वामी परिपूर्णानंद का अभिनंदन श्याम टोरका, मुख्य अतिथि का अभिनंदन वीएम धामोरिकर, विशिष्ट अतिथि का अभिनंदन संस्कृत भारती के चंद्र माधव सिंह ने किया. अध्यक्ष आरएस अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया. प्रतियोगिता संयोजक राजेश कौशिक ने कहा कि प्रतियोगिता में रांची के लगभग 56 विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए. स्वामी परिपूर्णानंद ने प्रतियोगिता का महत्व बताया. धन्यवाद ज्ञापन मिशन के सचिव अशोक अग्रवाल ने किया. जज की भूमिका डॉ जगदंबा, प्रवीण कुमार, मंगला बागला, बैजनाथ सिंह, करुणा बागला, संजय सुल्तानिया, सुमन बागला और विनोद पांडे ने निभायी. आयोजन में विजय सराइका, अशोक मंगल, बैजनाथ सिंह, राजीव रंजन, विशाल सराइका, नीतीश बागला आदि सहयोग रहा. संचालन वेदप्रकाश बागला ने किया. आठ दिसंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का फाइनल होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version