Loading election data...

जीईएल चर्च केंद्रीय परिषद और सीएनआई ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 5-5 लाख रुपये

रांची : जीईएल चर्च केंद्रीस परिषद और सीएनआई ने कोरोनावायरस महामारी से निबटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 5-5 लाख रुपये दान दिये हैं. जीईएल चर्च केंद्रीय परिषद रांची का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके कांके रोड स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें पांच लाख रुपये का चेक सौंपा. वहीं, छोटानागपुर डायसिस (सीएनआई) के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2020 5:58 PM

रांची : जीईएल चर्च केंद्रीस परिषद और सीएनआई ने कोरोनावायरस महामारी से निबटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 5-5 लाख रुपये दान दिये हैं. जीईएल चर्च केंद्रीय परिषद रांची का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके कांके रोड स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें पांच लाख रुपये का चेक सौंपा. वहीं, छोटानागपुर डायसिस (सीएनआई) के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा.

Also Read: रजरप्पा मंदिर के पास पुल निर्माण साइट से दो गार्ड का अपहरण, वर्दी में थे अपराधी

जीईएल चर्च केंद्रीय परिषद रांची के प्रतिनिधिमंडल ने यह राशि राज्य में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए दिया है. इस राशि का व्यय राज्य में कोरोना महामारी से बचाव, नियंत्रण तथा स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के लिए किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को राज्य के विकास एवं खुशहाली के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि कोविड-19 जैसी विपदा की इस घड़ी में जीईएल चर्च केंद्रीय परिषद रांची सदैव सरकार के साथ है.

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज, राज्य और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में सबका सहयोग एवं एकजुटता महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने कोरोनावायरस से निबटने के लिए जीईएल चर्च केंद्रीय परिषद रांची द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की तथा प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर जीईएल चर्च केंद्रीय परिषद रांची के बिशप जॉनसन लकड़ा, महासचिव सुजया कुजूर, कोषाध्यक्ष सह वित्त सचिव प्रदीप कुजुर, संयुक्त सचिव अटल खेस एवं अन्य उपस्थित थे.

सीएनआई ने भी दिये पांच लाख रुपये

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में आज छोटानागपुर डायसिस (सीएनआई) का एक प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 लाख रुपये का चेक सौंपा. साथ ही मनोहरपुर संत अगस्टिन कॉलेज की ओर से भी मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 10 हजार रुपये दिये गये.

जीईएल चर्च केंद्रीय परिषद और सीएनआई ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 5-5 लाख रुपये 2

मुख्यमंत्री ने छोटानागपुर डायसिस (सीएनआई) के प्रतिनिधिमंडल द्वारा किये जा रहे इस सामाजिक पहल की सराहना की तथा उन्हें धन्यवाद दिया. इस अवसर पर छोटानागपुर डायसिस (सीएनआई) के उपसभापति पुरोहित मार्शलन गुड़िया एवं राजकुमार नागवंशी उपस्थित थे.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha

Next Article

Exit mobile version