GEL चर्च रांची में खोलेगा अस्पताल और नर्सिंग कॉलेज, जानें कब तक और कहां होगा निर्माण
रांची जीइएल चर्च, छोटानागपुर व असम रांची में एक अस्पताल और एक नर्सिंग कॉलेज खोलेगा. कलीसिया के 177वें स्थापना दिवस पर बुधवार को गोस्सनर अस्पताल और गोस्सनर कॉलेज ऑफ नर्सिंग का शिलान्यास किया गया.
रांची जीइएल चर्च, छोटानागपुर व असम रांची में एक अस्पताल और एक नर्सिंग कॉलेज खोलेगा. कलीसिया के 177वें स्थापना दिवस पर बुधवार को गोस्सनर अस्पताल और गोस्सनर कॉलेज ऑफ नर्सिंग का शिलान्यास किया गया. दोनों भवनों के ढाई से तीन साल में बन कर तैयार होने की संभावना है. इसका निर्माण बाइबल सोसाइटी के परिसर (बहूबाजार) में किया जायेगा.
इसके साथ ही गोस्सनर कंपाउंड में स्टेडियम और गोस्सनर कॉलेज में प्रशासनिक भवन का भी शिलान्यास किया गया. जीइएल चर्च के बोर्ड ऑफ हेल्थ सर्विसेज के चेयरमैन डॉ मार्शल लुगुन ने बताया कि गोस्सनर अस्पताल 150 बेड का मल्टी स्पेशियालिटी अस्पताल होगा, जहां कम पैसों में बेहतर इलाज की व्यवस्था होगी. इसमें मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, गायनोकॉलोजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी (किडनी), अंकोलॉजी (कैंसर) और नेत्र विभाग होंगे.
नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की 60 सीटें होंगी. जीएनएम कोर्स भी होगा, जिसमें 40 सीटें होंगी. उन्होंने कहा कि फादर गोस्सनर चाहते थे कि अस्पताल के साथ नर्सिंग कॉलेज भी खोले जायें, ताकि गरीब तबके के लोगों को सेवा मिल सके. वहीं, गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज के सामने वाले मैदान में स्टेडियम बनेगा.