16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्षेत्र में लैंगिक समानता जरूरी

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ रांची में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ.

रांची़ नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची में शनिवार को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ. विषय मेज पर उनकी सीट : महिला आरक्षण अधिनियम 2023 पर वक्ताओं ने विचार दिये. समापन सत्र के मुख्य वक्ता इक्फाइ विवि के वीसी डॉ रमन कुमार झा थे. उन्होंने महिला आरक्षण अधिनियम 2023 पर चर्चा की. कहा कि कार्यक्षेत्र में लैंगिक समानता जरूरी है. इससे महिलाओं को अवसर मिलेगा और मुखर वक्ता के रूप में अपनी बात रख सकेंगी. डॉ झा ने महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम पर बल दिया. वहीं, इक्फाइ विवि के रजिस्ट्रार डॉ जीबी पटनायक ने महिलाओं के साथ भेदभाव न करने की बात कही. तकनीकी सत्र में देश-विदेश के शैक्षणिक संस्थानों से पहुंचे शोधार्थियों ने शोधपत्र साझा किया. एनयूएसआरएल के वीसी डॉ अशोक आर पाटिल ने सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र के लिए प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉ संगीता लाहा, डॉ प्रिया सफाना, डॉ शालिनी साबू, डॉ चंदन कुमार साहू, शिल्पी शिवांगी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें