13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन रूटों पर आज नहीं चलेंगे सिटी बस और ऑटो

जेएसएलपीएस की ओर से आज महिला समूह की दीदियों का सम्मेलन है. इसमें 30 हजार से अधिक दीदियों के हिस्सा लेने की संभावना है. इसे लेकर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. प्रमुख सड़कों पर बस और ऑटो नहीं चलेंगे.

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की ओर से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का एक्सपोजर व क्षमता संवर्द्धन शिविर सह महासम्मेलन 12 फरवरी को मोरहाबादी में होगा. कार्यक्रम में राज्य भर से 30 से 35 हजार महिला समूह की दीदियां शामिल होंगी. कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की दीदियों द्वारा निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए स्टॉल भी लगाये जायेंगे. इधर, इस कार्यक्रम को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

इन मार्गों पर नहीं चलेंगे सिटी बस, ऑटो व ई-रिक्शा

सम्मेलन को देखते हुए रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. सुबह आठ से रात आठ बजे तक बूटी मोड़ से बरियातू होकर करमटोली तक, चांदनी चौक, कांके रोड से रातू रोड तक, पिस्का मोड़ से रातू रोड तक, सहजानंद चौक से रातू रोड तक सभी प्रकार की सिटी बस, ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा. वहीं, इस अवधि में बरियातू रोड, बोड़ेया रोड, कांके रोड व हरमू रोड में सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. वहीं, आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहन सभी मार्गों पर सामान्य रूप से आना-जाना करेंगे.

बड़े वाहन यहां तक आ सकेंगे

  • चाईबासा व खूंटी से आनेवाले वाहन रांची-तुपुदाना रिंग रोड तक

  • गुमला सिमडेगा, पलामू व लोहरदगा से आनेवाले वाहन रांची-तिलता रिंग रोड तक

  • जमशेदपुर व सरायकेला से आनेवाले वाहन नामकुम के रामपुर चौक तक

  • हजारीबाग की ओर से आनेवाले वाहन नेवरी गोलचक्कर तक

दीदियों की बस इन स्थानों पर होगी पार्क

  • चाईबासा, जमशेदपुर एवं सरायकेला-खरसावां से महिला समूह की दीदियों को लेकर आनेवाली बसें तुपुदाना, बिरसा चौक, सेटेलाइट कॉलोनी, अरगोड़ा, सहजानंद चौक हरमू, किशोरगंज चौक होते हुए सिदो- कान्हू पार्क के पास दीदियों को ड्रॉप करेंगी. ये बसें सहजानंद चौक के पास पार्क होंगी.

  • गढ़वा, पलामू एवं लातेहार से दीदियों को लेकर आनेवाली बसें रातू रिंग रोड, कांके रोड होकर सिदो-कान्हू पार्क के पास दीदियों को ड्रॉप कर पुलिस लाइन कांके रोड में पार्क होंगी.

  • बोकारो, चतरा, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा व रामगढ़ से आने वाली बसें एनएच-33 बूटी मोड़, बरियातू रोड होकर आर्मी मैदान, मोरहाबादी के पास महिला समूह की दीदियों को ड्रॉप कर आर्मी मैदान, मोरहाबादी में पार्क होंगी.

  • गुमला, खूंटी, लोहरदगा एवं सिमडेगा से आनेवाली बसें तुपुदाना, बिरसा चौक, अरगोड़ा, सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक होते हुए रांची काॅलेज स्टेडियम के पास दीदियों को ड्रॉप कर रांची यूनिवर्सिटी ग्राउंड में पार्क होंगी.

  • देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहेबगंज से आनेवाली बसें नेवरी विकास रिंग रोड, कांके रोड होते हुए राम मंदिर के पास महिला समूह की दीदियों को ड्रॉप कर पुलिस लाइन में पार्क होंगी.

  • अनगड़ा, खलारी, लापुंग, राहे, सिल्ली व सोनाहातू से आनेवाली बसें करमटोली के पास महिला समूह की दीदियों को ड्रॉप कर बरियातू पहाड़ी मैदान में पार्क होंगी.

Also Read: JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक केस: झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो शमीम व उनके दो पुत्र रांची से अरेस्ट
Also Read: रांची : एचइसी संघर्ष मोर्चा से अलग हुई हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें