झारखंड के सभी पंचायतों में खुलेंगे जेनरिक मेडिकल स्टोर्स, संचालन के लिए फार्मासिस्ट की नहीं होगी जरूरत
राजधानी रांची के तर्ज पर राज्य के सभी पंचायतों में जेनरिक मेडिकल स्टोर्स खुलेंगे, जहां करीब 100 प्रकार की दवाएं होंगी. इसका सारा खर्च राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उठायेगा.
रांची : राजधानी की तर्ज पर जिला की सभी पंचायतों में जेनरिक मेडिकल स्टोर्स खोलने के प्रस्ताव पर काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखकर 15 दिसंबर तक इच्छुक एजेंसी की आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लेने को कहा गया है.
जेनरिक मेडिकल स्टोर्स खोलने के प्रस्ताव पर पंचायत सचिव व मुखिया द्वारा अनुशंसा की जानी है. अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी व औषधि निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से स्टोर खोलने की अनुशंसा करने के बाद लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी पंचायतों में जेनरिक मेडिकल स्टोर्स खोलने का प्रस्ताव औषधि निदेशालय को दिया था.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन करेगा खर्च :
इन स्टोर्स के संचालन के लिए फार्मासिस्ट की आवश्यकता नहीं होगी. कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देकर इस काम के लिए तैयार किया जायेगा. इन जेनरिक मेडिकल स्टोर्स पर होने वाला खर्च राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के फंड से किया जायेगा. जेनरिक स्टोर्स में करीब 100 प्रकार की दवाएं होंगी.
गांव में जेनरिक मेडिकल स्टोर्स के खुल जाने से राज्य की प्रत्येक पंचायतों में सामान्य बीमारियों, बुखार, जुकाम, खांसी, दस्त आदि की दवाओं के लिए ग्रामीणों को भटकना नहीं होगा. कई बार मलेरिया, डायरिया आदि से पीड़ित मरीजों को समय पर दवाएं नहीं मिल पाती है, जिसके कारण उनकी मौत हो जाती है.
-डॉ विनोद कुमार, सिविल सर्जन, रांची
Posted by : Sameer Oraon