जियोलॉजी के छात्रों को झारखंड सरकार दिलायेगी ट्रेनिंग, मिलेगा प्रतिमाह 8 हजार रुपये स्टाइपेंड

झारखंड सरकार भूगर्भशास्त्र की पढ़ाई कर चुके छात्रों को ट्रनिंग दिलायेगी. लेकिन ये उन्हीं लोगों के लिए है जो पिछले शैक्षणिक सत्र में इस विषय से पीजी उत्तीर्ण कर चुके हैं. इच्छुक विद्यार्थी भूतत्व, खान विभाग में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2022 12:49 PM

रांची: झारखंड के विश्वविद्यालयों से भूगर्भशास्त्र (जियोलॉजी) विषय में पिछले शैक्षणिक सत्र में पीजी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को झारखंड सरकार ट्रेनिंग दिलायेगी. इन विद्यार्थियों से भूतात्विक कार्य में भी सहयोग लिया जायेगा. संभावना है कि छह माह की ट्रेनिंग के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिमाह लगभग आठ हजार रुपये स्टाइपेंड दिये जायेंगे.

इच्छुक विद्यार्थी पांच सितंबर तक अपना आवेदन, फोटो सहित भूतत्व, खान विभाग, भूतत्व निदेशालय, अभियंत्रण छात्रावास, द्वितीय तल, धुर्वा, रांची-834004 के पते पर बंद लिफाफा में जमा कर सकते हैं. विद्यार्थी आवेदन के लिए प्रोफार्मा झारखंड सरकार की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

सरकार का मानना है कि खनिज बाहुल्य राज्य में स्किल डेवलपमेंट योजना के तहत इन विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दिलायी जा रही है. आवेदन करनेवाले विद्यार्थियों ने यदि कोई ट्रेनिंग ली हो, तो उसकी विवरणी (प्रमाणपत्र के साथ) जमा करनी होगी. इसके अलावा आवेदक जिस संस्थान से अंतिम अध्ययन किये हैं, उसके प्रधान द्वारा निर्गत चरित्र एवं आचरण प्रमाणपत्र की अभिप्रमाणित (अटेस्टेड) प्रति आवश्यक रूप से जमा करनी हगी.

कोई विद्यार्थी अगर आरक्षण कोटि के हैं, तो वे उपायुक्त या अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाणपत्र की अभिप्रमाणित प्रति भी जमा करनी होगी. आवेदन में चिपकाये गये अपनी तसवीर को भी विभागाध्यक्ष/प्राध्यापक/रीडर व्याख्याता द्वारा अभिप्रमाणित कराना होगा.

Next Article

Exit mobile version