रांची : भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने गुरुवार को रांची स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ जेएससीए के अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने स्टेडियम के अंदर मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया. अधिकारियों ने उन्हें स्टेडियम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह सोलर पैनल से चलने वाला पहला स्टेडियम है.
जेएससीए स्टेडियम का दौरा करने के बाद जर्मन राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने ट्विट किया कि पहली बार रांची आना हुआ है. और यहां जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का दौरा करना इसलिए भी जरूरी था क्योंकि यह पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होता है. सोलर पैनल वाला यह दुनिया का पहला स्टेडियम है. 1200 सोलर पैनल लगाये गये हैं. यह लगभग 12,000 टन CO2 उत्सर्जन को बचायेगा.
Also Read: झारखंड के इस जिले में जल्द बनेगा राज्य का तीसरा क्रिकेट स्टेडियम, जेएससीए जैसी होगी सारी सुविधाएं
बता दें कि जेएससीए स्टेडियम की क्षमता 40000 दर्शकों की है. 2017 से इसे पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित किया गया. 2010 में बने इस स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला 19 जनवरी 2013 को खेला गया था. यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. भारत ने 7 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया था. इस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2017 में खेला गया था. यह मैच ड्रा रहा था. पहला टी-20 मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 2016 में खेला गया था. इस मैच को भारत ने 69 रन से जीता था.
Very innovative Jharkhand State Cricket Stadium in Ranchi, first in IND 100% powered by 1200 solar panels, supported by @giz_india #cleanenergy The 400 KW peak solar rooftop plant will save approx 12,000 tons of CO2 emissions over its lifetime! pic.twitter.com/m5txtqYNRO
— Walter J. Lindner (@WalterJLindner) March 24, 2022
No better way to start day at Jharkhand’s capital Ranchi than with a visit to beautiful Jagannath Temple (1691 built by King Ani Nath Thakur), dedicated to Lord Jagannath. Built on small hillock, it's a replica of the original Jagannath Temple in Puri, Odisha (last pic, Sept 21) pic.twitter.com/eVcfHqCWZr
— Walter J. Lindner (@WalterJLindner) March 24, 2022
इससे पहले सुबह जर्मन राजदूत लिंडनर ने धुर्वा में स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर में भी भगवान जगन्नाथ के दर्शन किये. इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया कि झारखंड की राजधानी रांची में दिन की शुरुआत करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता कि भगवान जगन्नाथ को समर्पित सुंदर जगन्नाथ मंदिर (1691 राजा अनी नाथ ठाकुर द्वारा निर्मित) की यात्रा की जाए. छोटी पहाड़ी पर निर्मित, यह पुरी, ओडिशा में मूल जगन्नाथ मंदिर की प्रतिकृति है.