23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के 400 पार का संकल्प पूरा करने में जुट जायें : बाबूलाल मरांडी

भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व बिंदेश्वरी दुबे के नाती व युवा इंटक नेता रवि चौबे को समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता दिलायी.

रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव कार्य का प्रबंधन एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. पार्टी हमेशा पूर्व योजना और पूर्ण योजना पर काम करती है, जिसके कारण सफलता मिलती है. ऐसे में नेता-कार्यकर्ता भाजपा के 400 पार के संकल्प को पूरा करने में जुट जायें. श्री मरांडी रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में नवगठित चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी विभाग महत्वपूर्ण हैं. जिन्हे जो जिम्मेवारी मिली है, उसे पूरा कराना है. हमारा लक्ष्य अपने विभाग को यशस्वी बनाना होना चाहिए. प्रदेश के हर कार्यकर्ता को बूथ तक के कार्यकर्ता का सहयोगी बनना है. हर कार्यकर्ता एक बूथ, एक गांव को गोद ले. वहां सर्वाधिक वोट पार्टी के पक्ष में मिले, इसे सुनिश्चित कराना भी हमारा दायित्व है. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता अब बड़े लक्ष्य को आसानी से पूरा करने के लिए अपने-अपने विभाग के सुचारू संचालन में जुट जायें. रोड मैप बनाकर काम करने से सफलता आसान हो जाती है. उन्होंने कहा कि जनता का मिजाज भाजपा के साथ है. हम सब को उनके दरवाजे पर बार बार दस्तक देना है. बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, समिति के संयोजक आदित्य साहू, मनोज सिंह, मृत्युंजय शर्मा समेत प्रदेश के पदाधिकारी, विभाग के संयोजक, सह संयोजक मौजूद थे. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक ने किया.

बिंदेश्वरी दुबे के नाती भाजपा में शामिल

रांची. भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व बिंदेश्वरी दुबे के नाती व युवा इंटक नेता रवि चौबे को समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता दिलायी. श्री मरांडी ने कहा कि पूरे देश के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए झारखंड भी तैयार है. झारखंड में 14 लोकसभा सीट पर एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत पार्ट-2 की सरकार हेमंत सरकार के तर्ज पर ही आगे बढ़ रही है. इससे विकास की उम्मीद बेमानी है. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं परिवार है. रवि चौबे के पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी. युवाओं के बीच पार्टी का जनाधार और बढ़ेगा. रवि चौबे ने कहा कि भाजपा ही ऐसी एकमात्र पार्टी है, जिसकी स्पष्ट नीति है. विकास का संकल्प और नीयत है. संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक व धन्यवाद ज्ञापन अशोक बड़ाइक ने किया. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में राहुल प्रभात, अंजनी पांडेय, सखर आलम, बिलाल शेख, रिजवान अंसारी, अजित टुडू, विश्वनाथ मरांडी, अजय मरांडी, जय प्रकाश, राज शुक्ला, विनोद पासवान आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें