झारखंड : हेमंत सोरेन की कैबिनेट में किसकी होगी एंट्री? शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद से खाली है सीट

झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद कैबिनेट में किसे जगह मिलेगी, इसको लेकर चर्चा तेज हो गयी है. शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन से स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी, बेटा अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो और भतीजे दिवाकर महतो ने मुलाकात की. सीएम ने सबकी राय जानने का प्रयास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2023 10:35 AM

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी, बेटे अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो और भतीजे दिवाकर महतो ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. सियासी परिदृश्य में यह मुलाकात अहम है. सूचना के मुताबिक, मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की और सबकी राय जानने का प्रयास किया. परिवार के सदस्यों के बीच सहमति के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार की घोषणा हो जायेगी.

बेबी देवी या अखिलेश महतो में से किसे मिलेगी जगह

मुख्यमंत्री यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि बेबी देवी या अखिलेश दोनों में से कैबिनेट में किसे जगह देना उचित होगा. मुख्यमंत्री शनिवार को कर्नाटक जाएंगे और देर शाम लौटेंगे. इधर, राज्यपाल भी अभी राज्य से बाहर हैं. जगरनाथ महतो के निधन को एक महीना गुजर गया है. छह महीने में चुनाव की बाध्यता है. ऐसे में सरकार को जल्द निर्णय लेना होगा.

हफीजुल को मंत्री बनाने के समय भी ली थी राय

मधुपुर के तत्कालीन विधायक व मंत्री हाजी हुसैन के निधन के बाद उनके बेटे हफीजुल हसन अंसारी को मंत्री बनाया गया था. तब भी मुख्यमंत्री ने हफीजुल हसन की मां से राय ली थी. उन्होंने जब हफीजुल को मंत्री बनाने पर सहमति दी थी, तब सीएम आगे बढ़े थे. इस घटनाक्रम की जानकारी हफीजुल हसन ने ‘प्रभात खबर’ के संवाद कार्यक्रम में दी थी.

Also Read: झारखंड : मदद के हाथों ने खोल दी रांची की बेटी की बेड़ियां, झालसा ने लिया संज्ञान

2005 से लगातार जीत दर्ज कर रहे थे जगरनाथ महतो

मालूम हो कि पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की अप्रैल, 2023 में इलाज के दौरान चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में निधन हो गया था. स्वर्गीय जगरनाथ महतो लगातार चार बार डुमरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और जीते. वर्ष 2005 से जीत दर्ज करते हुए जगरनाथ महतो 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज किये थे.

Next Article

Exit mobile version