कोरोना से जंग : व्हाट्सएप व वेजीगो एप से राशन व सब्जी मंगायें

नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने व लोगों को घरों में रहने के दाैरान उनकी आवश्यकताअों की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा नयी व्यवस्था की गयी है. उपायुक्त राय महिमापत रे के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है. अब जरूरतमंद लोग अपनी जरूरतें (राशन व सब्जी के लिए) व्हाट्सएप व वेजीगो एप से मंगा सकेंगे.

By Pritish Sahay | March 25, 2020 2:38 AM

रांची : नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने व लोगों को घरों में रहने के दाैरान उनकी आवश्यकताअों की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा नयी व्यवस्था की गयी है. उपायुक्त राय महिमापत रे के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है. अब जरूरतमंद लोग अपनी जरूरतें (राशन व सब्जी के लिए) व्हाट्सएप व वेजीगो एप से मंगा सकेंगे. यह व्यवस्था 25 मार्च से शुरू हो जायेगी. लोग व्हाट्सएप नंबर 8969178400 व वेजीगो एप से राशन व सब्जी मंगा सकेंगे.

आदेश में कहा गया है कि जिन व्यक्तियों को खाद्यान्न व सब्जी की आवश्यकता होगी, वे अपने सामग्री की मात्रा के साथ सूची व्हाट्सएप /वेजीगो एप को डाउनलोड करके एप के माध्यम से कृषि बाजार समिति के पणन सचिव रांची को उपलब्ध करायेंगे तथा उक्त सामग्री की कीमत पणन सचिव को भुगतान करेंगे. पंडरा कृषि बाजार के सात थोक व्यापारियों का चयन किया गया है. पंडरा बाजार के चयनित व्यापारियों को छोड़ कर 25 मार्च से बाजार पूर्णत: बंद रहेगा.

बाजार प्रांगण पंडरा के सभी थोक/खुदरा व्यापारीगण बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद के मोबाईल नंबर-8969178400 पर प्रतिदिन अपने स्टॉक की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से देंगे. उपायुक्त ने डीटीअो को चालक व ईधन सहित 40 अॉटो पंडरा बाजार प्रांगण में उपलब्ध कराने का आदेश दिया है, ताकि वांछित खाद्य सामग्री आम जनता को उपलब्ध करायी जा सके. प्रत्येक वाहन को डीटीअो पास उपलब्ध करायेंगे.

वहीं रांची जिला के व्यापारी खुद से अपने सामग्री की बिक्री नहीं करेंगे. उपायुक्त ने यह भी कहा है कि जिन व्यापारियों का सामग्री यातायात के क्रम में राज्य की सीमा पर रूके हुए हैं, वे अपने सामग्री की विवरणी व स्थल की सूचना बाजार समिति के पणन सचिव को देंगे. पणन सचिव उपायुक्त से संपर्क कर संबंधित उपायुक्त को माल भेजवाने की कार्रवाई करेंगे.

कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव को व्हाट्सएप नंबर 8969178400 व वेजीगो एप से सूची व मात्रा भेजना होगा

गूगल प्लेस्टोर से एप डाउनलोड करें

प्रत्येक ऑर्डर 500 रुपये से कम नहीं होनी चाहिए, िडलीवरी के लिए 50 रुपये देने होंगे

ये व्यवस्था आज सुबह 10 बजे से शुरु होगी

रात 12 बजे तक 200 ऑर्डर सचिव को मिला

थोक व्यापारी, जिनका चयन हुआ है : पंडरा बाजार के निम्नलिखित थोक व्यापारी सचिव बाजार मसिति से वांछित वस्तुअोें की आपूर्ति पैकेट बना कर करेंगे तथा उक्त सामग्री के थोक दर पर राशि का भुगतान करेंगे.

फर्म का नाम दुकान संख्या दुकानदार का नाम मोबाइल नंबर

मनीष ट्रेडिंग 22 लड्डू धानुका 9304522970,7547831789.

कन्हैया लोहिया 08 कन्हैया 9835151062.

संतोष डालमिया 04 संतोष 6206809915.

प्रवीण सिंह 05 प्रवीण 9709224117,9334224117.

आकांक्षा ट्रेडिंग 24 हिमांशु 9334430385,9771030385.

आशीष ट्रेडर्स के6 आशीष 9334702098.

अनिल डालमिया के53 अनिल 9304380397.

Next Article

Exit mobile version