Ranchi news : राजधानी रांची की सड़कों की मरम्मत करायें : सचिव
सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण के नाम पर जहां-तहां सड़क को नहीं काटने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सड़कों पर जलजमाव न हो, इसे सुनिश्चित करें.
रांची. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने रांची नगर निगम को राजधानी की सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए जल्द से जल्द मरम्मत कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सड़कों पर जलजमाव न हो, इसे सुनिश्चित करें. वहीं, सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण के नाम पर जहां-तहां सड़क को नहीं काटने का निर्देश दिया. सचिव ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में रांची नगर निगम क्षेत्र में चल रहीं विकास योजनाओं की समीक्षा की. प्रधान सचिव ने मास्टर प्लान 2015 के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र और आइटी पार्क विकसित करने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया.
स्ट्रीट लाइट खराब होने पर तुरंत बदलें
सचिव ने शहर की सड़कों पर बन गये गड्ढों को अविलंब भरने को कहा. साथ ही स्ट्रीट लाइट खराब होने पर तुरंत बदलने और जरूरत के मुताबिक स्ट्रीट लाइटें लगाने को कहा. इटकी व धुर्वा में इंटरसिटी बसों के लिए टर्मिनल बनाने, नागरिक सुविधाएं बेहतर करने व सड़कों के किनारे फुटपाथ का प्रावधान करने का निर्देश दिया. वहीं, घरों से प्रतिदिन कूड़े का उठाव कराने की मॉनिटरिंग करने को कहा. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहीं परियोजनाओं को ससमय पूरा करने, शहर के महत्वपूर्ण इलाकों में जगह चिह्नित कर बड़े शहरों की तर्ज पर रात्रि बाजार को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. बैठक में राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार, अपर सचिव मनोहर मरांडी, अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार, रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह, संयुक्त सचिव दीपक दूबे, ज्योत्सना सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है