रांची: गेतलसूद डैम में मछलियों की मौत को विभागीय मंत्री बादल पत्रलेख ने गंभीरता से लिया है और मछलियों की मौत की जांच के आदेश विभागीय सचिव को दे दिए हैं. मंत्री बादल ने कहा कि गेतलसूद में कुल 24 केज हैं जिनमें से 4 केज में मछलियों की मौत हुई है. समिति के अध्यक्ष की मानें तो करीब 8 हजार मछलियों की मौत हुई है, जबकि महेशपुर केज में सभी मछलियां सुरक्षित हैं. मंत्री के आदेश के बाद विभाग के सचिव ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि रविवार को मामले की जांच करें और मत्स्य पालकों को बीज और सीड दोनों उपलब्ध कराएं. अगर जल किसी कारण से प्रदूषित हुआ है, तो जांच कर अविलंब रिपोर्ट करें. गेतलसूद के मत्स्य पालकों को अचानक मछलियों के मरने से 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. गेतलसूद डैम में केज के माध्यम मछली पालन कर रहे गेतलसूद मत्स्यजीवी सहयोग समिति के विभिन्न सदस्यों के 50 क्विंटल से अधिक तेलपिया मछलियों की अचानक मौत अज्ञात कारणों से हो गई. मृत मछलियों का वजन 600 ग्राम से लेकर 3 किलोग्राम तक है. मत्स्यपालक भोला महतो ने बताया कि कुल 8 केज में सभी मछलियां अचानक मर गयीं, जिसका अनुमानित मूल्य 10 लाख रुपये है.
पहाड़ी मंदिर व संकट मोचन मंदिर मामले में संजय सेठ ने राज्यपाल को लिखा पत्र
राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर और मेन रोड स्थित संकट मोचन मंदिर में समिति गठन के मामले को लेकर सांसद संजय सेठ ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को पत्र लिखा है. इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आइएनडीआइ गठबंधन द्वारा सनातन को समाप्त करने का संकल्प लिया गया है. इसके बाद राज्य सरकार के संरक्षण में इन मंदिरों की समिति का गठन किया गया है. ऐसे में आशंका है कि ऐसे लोग सनातन को नुकसान पहुंचाने के लिए भी कार्य करेंगे. उन्होंने राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए समिति को निरस्त करने का अनुरोध किया है. राज्यपाल को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है कि झारखंड सरकार आइएनडीआइ गठबंधन के तहत संचालित हो रही है. इनके नेताओं ने अभी कुछ दिन पूर्व सनातन विरोधी कई बयान दिये हैं. इसके बाद झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड की ओर से कई अनर्गल फैसले किये जा रहे हैं, जो हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले हैं. झारखंड के दो प्रसिद्ध मंदिर पहाड़ी मंदिर एवं संकट मोचन हनुमान मंदिर मेन रोड, रांची के प्रबंध समिति में हस्तक्षेप करते हुए इन्होंने नयी समिति की घोषणा कर दी है. श्री सेठ ने कहा कि यह बेहद दुःखद है कि समिति बनाने के पूर्व न तो किसी की राय ली गयी और न ही कोई बैठक बुलायी गयी. बिना जांच पड़ताल या नोटिस दिये अथवा बैठक के बाद कुछ लोगों की कमेटी बना दी गयी. इसे लेकर पूरे सनातन समाज में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि चूंकि हम सब सनातन धर्मावलंबी हैं. इस धर्म के सभी प्रतीकों, प्रसिद्ध संतों, देवी-देवताओं में हमारी अपार श्रद्धा है. श्री सेठ ने कहा कि हमारे रोष और भय का मुख्य कारण यह है कि आइएनडीआइ गठबंधन के नेताओं ने सनातन को समाप्त करने की घोषणा की है.
रांची के लोक गायक महाबीर नायक को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार
रांची: लोक गायक महाबीर नायक को शनिवार को नयी दिल्ली में संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें ताम्रपत्र, अंगवस्त्रम के अलावा एक लाख रुपये प्रदान किया. महाबीर नायक को यह पुरस्कार झारखंडी लोक संगीत में उनके योगदान के लिए दिया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 साल से अधिक उम्र के देशभर से 84 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार से सम्मानित किया गया. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधीन संगीत नाटक अकादमी की ओर से पहली बार इन दिग्गज कलाकारों को किसी राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया. इसमें 70 पुरुष और 14 महिला कलाकार शामिल हैं. मूल रूप से जगन्नाथपुर हटिया के महाबीर नायक घासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. वह अब तक 500 से अधिक गाने लिख चुके हैं, जबकि 1000 से अधिक लोक गीतों का संकलन किया है. नागपुरी भाषा में भिनसरिया रागा, फगुआ, पावस रागा और मर्दानी झूमर सर्वाधिक लोकप्रिय है.
Also Read: झारखंड: गुमला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 वर्षों से फरार माओवादी सोमरा उरांव गिरफ्तार
रांची के संकट मोचन हनुमान मंदिर की नयी कमेटी का विरोध
रांची: संकट मोचन हनुमान मंदिर के संचालक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी बाबा ने झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा गठित मंदिर की नयी कमेटी को लेकर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि वे 1974 से रांची के मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर की सेवा कर रहे हैं. 1987 में गुरुजी के शरीर त्यागने के बाद से वे इस मंदिर का संचालन कर रहे हैं. इस मंदिर का संचालन निर्मोही अखाड़ा अयोध्या के साधु-संत समाज शुरू से करते आ रहे हैं और आगे भी निर्मोही अखाड़ा ही मंदिर संचालित करेगा. नयी कमेटी के गठन का कोई औचित्य ही नहीं है. आज तक इस मंदिर में झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड का कोई पदाधिकारी नहीं आया और न ही कोई जानकारी ली है. अन्य धर्मस्थलों की तरह रांची के मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर समेत अन्य मंदिरों व मठों को आजादी मिलनी चाहिए. सनातन के खिलाफ षडयंत्र करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय मंदिर और सनातन की संस्कृति पर आघात पहुंचाया जा रहा है, जो सही नहीं है.
पलामू में थाने में घुसकर हंगामा करने वाले यूट्यूबर समेत पांच अरेस्ट
मेदिनीनगर, सैकत चटर्जी: पलामू में खुद को पत्रकार बताकर थाने में घुसकर हंगामा करने के आरोप में कई यूट्यूबर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छह लोगों पर एफआईआर की गयी है. ये घटना पलामू के विश्रामपुर थाने की है. आरोप है कि मालखाना का प्रभार आदान-प्रदान करने के दौरान आरोपियों ने थाने के अंदर घुसकर हंगामा किया था. बाद में पुलिस पर पत्रकार होने का धौंस भी जमाया. जब पुलिस ने पत्रकार की आईडी मांगी, तो सारी पोल खुल गई.
देश के प्रति सैनिक स्कूल तिलैया का योगदान अद्वितीय, हीरक जयंती समारोह में बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
कोडरमा, विकास: सैनिक स्कूल तिलैया का 60वां स्थापना दिवस सह हीरक जयंती समारोह शनिवार को मनाया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए. विद्यालय के सर्वोच्च पावन स्थल अमर तिलैयन पर पुष्प-चक्र चढ़ाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इनका स्वागत सैन्य-छात्रों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया. कर्नल गैडियॉक स्टेडियम में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में पूर्ववर्ती छात्र शामिल हुए. इस दौरान अपने संबाोधन में राज्यपाल राधाकृष्णन ने सैनिक स्कूल तिलैया के राष्ट्र के प्रति योगदान को अद्वितीय बताया. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को शामिल होना था, पर अपरिहार्य कारणों से वह शामिल नहीं हो सकीं. सैनिक स्कूल में राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी.
गिरिडीह के बेंगाबाद थाने के एएसआई विजयकांत यादव सस्पेंड, रुपये लेते वीडियो हुआ था वायरल
गिरिडीह, मृणाल: झारखंड के गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) विजयकांत यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पिछले दिनों विजयकांत का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बेंगाबाद थाना परिसर के स्वागत कक्ष में पुलिस वर्दी में बैठा हुआ है और किसी व्यक्ति से पैसे ले रहा है. वह व्यक्ति उक्त पुलिस अधिकारी के बगल में बैठा हुआ है, जो काले बैग से निकाल कर पैसे दे रहा है. वीडियो वायरल होते ही एसपी दीपक शर्मा ने एक्शन लिया और सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) विजयकांत यादव को सस्पेंड कर दिया. एसपी दीपक शर्मा ने कहा है कि उपर्युक्त कृत्य पुलिस अधिकारी के भ्रष्ट आचरण, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता और कर्तव्यहीनता को परिलक्षित करता है. पुलिस अधिकारी के इस कृत्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है.
श्री कृष्णा नगर कॉलोनी युवक संघ की श्री गणेश पूजा समिति के मुख्य संरक्षक बने हरविंदर सिंह बेदी व रमेश सिंह
रांची: श्री कृष्णा नगर कॉलोनी युवक संघ द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित शहीद भगत सिंह चौक में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया जाएगा. आयोजन को लेकर संस्था के संस्थापक रौनक ग्रोवर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया, जिसमें हरविंदर सिंह बेदी और रमेश सिंह को मुख्य संरक्षक तथा डॉ अजय छाबड़ा को संरक्षक बनाया गया. मीडिया का प्रभार नरेश पपनेजा को सौंपा गया.
रिम्स एमबीबीएस बैच 2023 के छात्रों के लिए व्हाइट कोट समारोह का आयोजन
रांची: रिम्स एमबीबीएस बैच 2023 के लिए व्हाइट कोट समारोह का आयोजन किया गया. यह समारोह स्वास्थ्य देखभाल व करियर की दिशा में मेडिकल छात्रों के लिए एक अनुष्ठान, एक औपचारिक कार्यक्रम है. रिम्स निदेशक डॉ राजीव गुप्ता ने नए विद्यार्थियों के कंधों पर सफेद कोट रखा और कहा कि यह समारोह प्री-मेडिकल से मेडिकल छात्रों में औपचारिक परिवर्तन का प्रतीक है. छात्रों को चरक शपथ भी दिलायी गयी. डीन डॉ विद्यापति, विभागाध्यक्ष एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बायो केमिस्ट्री और पीएसएम के अलावा डेंटल इंस्टीट्यूट के प्रधानाध्यापक व अन्य फैकल्टी मौजूद थे. मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमे 34 यूनिट रक्त संग्रह हुआ.
खूंटी में जोरदार बारिश से तालाब में तब्दील सड़क
खूंटी, चंदन कुमार: खूंटी शहर में शनिवार को दोपहर के बाद जोरदार बारिश हुई. बारिश इतनी तेज थी कि शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गये. खासकर शहर के भगत सिंह चौक तो पूरी तरह से जलमग्न हो गया. डाक बंगला रोड पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया. मेन रोड में भी दुकानों के बाहर जल जमाव हो गया. बारिश का सारा पानी दुकानों में घुस गया. जिसके कारण कई दुकानों में रखे सामानों को भी नुकसान पहुंचा है. शहरवासियों ने इस पर नाराजगी जतायी. उन्होंने इसके लिए नगर पंचायत को जिम्मेदार ठहराया. शहरवासियों ने आरोप लगाया है कि नाली की उचित सफाई नहीं होने और जल निकासी का प्रबंध नहीं किये जाने के कारण जल जमाव हो रहा है. नगर पंचायत ने नाली सफाई का काम करा लिया होता, तो शहरवासियों की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती.
खूंटी के अड़की में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा, दो अरेस्ट, रिमांड होम भेजा गया नाबालिग
खूंटी, चंदन: अड़की थाना क्षेत्र के डेली सरजोम में 10 सितंबर को वृद्ध महिला दसकीर देवी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक नाबालिग को भी पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों में डेली सरजोम निवासी जिसिंह मुंडा और सनिका हस्सा शामिल हैं. दोनों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. नाबालिग को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है. हत्या के पीछे की वजह जिसिंह मुंडा की बेटी गंगा हस्सा की मृत्यु है. उसकी मृत्यु लगभग एक वर्ष पूर्व किसी बीमारी के कारण हुई थी. जिसिंह को शक था कि दसकीर देवी ने उसे कटहल के साथ कुछ मिलाकर खिला दिया था. इसके कारण उसकी मौत हो गयी थी. इसी शक के आधार पर जिसिंह ने अन्य दो सहयोगियों के साथ मिलकर योजना बनायी और दसकीर देवी की हत्या कर दी. गिरफ्तारी अभियान में थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, पुअनि मनोज तिर्की, उत्तम कुमार, तेज नारायण राव, अर्जुन कुमार सिंह और सशस्त्र बल शामिल थे.