झारखंड कांग्रेस प्रभारी का बयान- घुसपैठिये को भी देंगे 450 रुपये में गैस सिलिंडर, BJP ने बोला हमला

Ghulam Ahmad Mir: कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर घुसपैठियों को भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कह कर विवादों में घिर चुके हैं. बीजेपी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण का आरोप लगाया है.

By Sameer Oraon | November 15, 2024 10:26 AM
an image

रांची : कांग्रेस महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने गुरुवार को एक चुनावी रैली में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी, तो राज्य के सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलिंडर देगी. चाहे वे घुसपैठिए हों या नहीं. जवाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया कि ऐसी टिप्पणी राष्ट्र-विरोधी है और कांग्रेस की तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति को दर्शाती है. दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला

बेरमो विधानसभा क्षेत्र के चंद्रपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा, “हमने वादा किया है कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो हम एक दिसंबर से 450 रुपये में गैस सिलिंडर उपलब्ध करायेंगे. यह आम जनता के लिए होगा. चाहे वे हिंदू हों, मुसलमान हों, घुसपैठिये हों – यह झारखंड के सभी नागरिकों को दिया जायेगा, किसी अन्य कारक पर विचार नहीं किया जायेगा.”यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है, जब भाजपा नेता झामुमो नीत गठबंधन पर राजनीतिक कारणों और ‘वोट बैंक की राजनीति’ के चलते राज्य में घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ का बयान- घुसपैठियों को आदिवासियों के अधिकार नहीं देने देंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में घुसपैठियों को सब्सिडी वाला सिलिंडर देने का वादा करने के लिए सोमवार को कांग्रेस पर हमला किया. कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी ऐसा नहीं होने देगी. बोकारो में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने अपना ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारा दोहराया और लोगों से कहा कि वे ‘‘पाकिस्तान के गठन, बांग्लादेश के घटनाक्रम और अयोध्या में मिले अपमान से सबक लें’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस प्रभारी ने हिंदुओं, मुस्लिमों और घुसपैठियों को सिलिंडर देने का वादा किया है. भाजपा घुसपैठियों को आदिवासियों के अधिकार नहीं देने देगी.’’

Also Read: Jharkhand Election 2024: राजमहल में गरजे हिमंता, अनंत ओझा के लिए मांगा वोट, दूसरे चरण के लिए बीजेपी ने कसी कमर

घुसपैठियों के कारण रोटी बेटी और माटी को खतरा

योगी आदित्यनाथ झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के इस बयान का जिक्र कर रहे थे कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो सभी को 450 रुपये में गैस सिलिंडर दिये जायेंगे, भले ही उनमें घुसपैठिये हों. आदित्यनाथ ने सत्तारूढ़ झामुमो नीत गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि उसने झारखंड को ‘लव जिहाद और भूमि जिहाद’ का गढ़ बना दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठियों के कारण झारखंड में ‘बेटी, माटी और रोटी’ पर गंभीर खतरा है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और ‘पाकिस्तान कांप रहा है, क्योंकि नया भारत किसी को नहीं बख्शता’.

वोटों के लालच में घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे झामुमो, कांग्रेस व राजद : शिवराज

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब झारखंड में विदेशी घुसपैठियों को भी 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देगी. श्री सिंह ने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और माले वाले देश भक्त नहीं हैं. वोटों के लालच में ये घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं. विदेशी घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाये जा रहे हैं. उनके आधार कार्ड और राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं. ये घुसपैठिये हमारी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं. जमीनों और पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं.

Also Read: इसरो को सैटेलाइट लॉन्चिंग पैड बनाकर देने वाले HEC के प्लांटों में उत्पादन ठप, आज मना रहा स्थापना दिवस

Exit mobile version