खूंटी व सिमडेगा जिले को 734 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खूंटी एवं सिमडेगा जिले को कुल 734.55 करोड़ रुपये की सौगात दी.
तोरपा. मुख्यमंत्री ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खूंटी एवं सिमडेगा जिले को कुल 734.55 करोड़ रुपये की सौगात दी. वहीं विभिन्न विकास योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया. दोनों जिलों के लाभुकों के बीच लगभग 148 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया. इनमें खूंटी जिला अंतर्गत 31.36 करोड़ रुपये की 154 योजनाओं का उदघाटन-शिलान्यास शामिल है. सिमडेगा जिला अंतर्गत 42.93 करोड़ रुपये की 143 योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास उन्होंने किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभुकों के बीच ट्रैक्टर, बोलेरो, स्कार्पियो आदि वाहनों का वितरण किया गया. वहीं स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया. किशोरी समृद्धि योजना के लाभुकों के बीच चेक वितरित किये गये. मुख्यमंत्री ने सिमडेगा जिले के जोगबहार पंचायत के लाभुकों से सीधी बात की. इस अवसर पर मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, विधायक भूषण बाड़ा, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जुबैर अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र समेत खूंटी एवं सिमडेगा जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है