रांची, मनोज लाल : राजधानीवासियों को नये साल (वर्ष 2024) में तीन फ्लाइओवर की सौगात मिलेगी. तीनों फ्लाइओवर बनने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में काफी मदद मिलेगी. लोगों को जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी. फिलहाल तीनों फ्लाइओवर का काम प्रगति पर है. यह प्रयास किया जा रहा है कि इन फ्लाइओवरों को जून 2024 के पहले पूरा कर जनता को सुपुर्द कर दिया जाये. आइए देखते हैं ये कौन-कौन से फ्लाईओवर हैं-
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण तेजी पर है. पंडरा रोड पर लक्ष्मी नगर चौक से पिस्का मोड़ तक डेक स्लैब का काम हो गया है. यानी बेस पूरी तरह से तैयार हो गया है. वहीं, किशोरी सिंह यादव चौक से पिस्का मोड़ तक सारे पिलर तैयार हो गये हैं. बड़े हिस्से में पियर कैप और गार्डर भी लगा दिया गया है. यहां केवल डेक स्लैब का काम बाकी है. देवी मंडप रोड से आगे डेक स्लैब का काम किया जा रहा है. एनएच-23 में इटकी रोड पर 14 पियर का काम लगभग कर लिया गया है. डाउन रैंप तैयार किया जा रहा है. वहीं, पंडरा रोड में भी अप और डाउन रैंप के निर्माण का काम चल रहा है. केवल किशोरी सिंह यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क तक निर्माण कार्य नहीं हुआ था. अब इसके लिए पिलर तैयार किया जायेगा. सड़क ब्लॉक कर पाइलिंग का काम शुरू किया जा रहा है. जाकिर हुसैन पार्क के पास अप और डाउन रैंप भी बनाया जायेगा. इस पूरे प्रोजेक्ट का निर्माण एनएचएआइ के माध्यम से हो रहा है. यह दावा किया जा रहा है कि जून के पहले इसका काम पूरा हो जायेगा.
सिरमटोली फ्लाइओवर
सिरमटोली से मेकन चौक तक बनने वाले फ्लाइओवर का काम भी तेज गति से हो रहा है. इसकी सारी अड़चनें दूर हो गयी हैं. सिरमटोली चौक की ओर से पटेल चौक तक पियर का काम लगभग पूरा हो गया है. अधिकतर में डेक स्लैब का काम हो गया है. यहां पर अप और डाउन रैंप का काम भी हो गया है. कुछ ही काम बाकी है. केवल पटेल चौक के पास इसका काम चल रहा है. इसका काम होने पर पटेल चौक और निवारणपुर को केबल स्टे ब्रिज से जोड़ दिया जायेगा. वहीं, मेकन चौक से राजेंद्र चौक तक डेक स्लैब लगा दिये गये हैं. मेकन के पास डाउन और अप रैंप बनाये जा रहे हैं. अब केवल निवारणपुर से रेलवे स्टेशन लाइन के दूसरी ओर पटेल चौक तक तथा राजेंद्र चौक से मौजूदा ओवरब्रिज पर कुछ आगे तक केबल स्टे ब्रिज तैयार करना है. निवारणपुर में अड़चनें दूर कर दोनों पिलर पर काम शुरू कर दिया गया है. मार्च-अप्रैल तक इसे चालू करने की योजना है.
कांटाटोली में भी फ्लाइओवर
कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहा है. कांटाटोली के पहले स्टार्टिंग प्वाइंट से लेकर कांटाटोली बस स्टैंड की गली तक डेक स्लैब का निर्माण पूरी तरह हो गया है. कांटाटोली के पहले अप और डाउन रैंप तैयार करने पर काम जारी है. कांटाटोली बस स्टैंड गली के आगे बहू बाजार तक पिलर पूरी तरह तैयार है. वहीं, बहू बाजार के पास डाउन और अप रैंप तैयार करने के लिए काम शुरू किया गया है. इस तरह फ्लाइओवर नये साल 2024 में जनता को सुपुर्द हो जायेगा.
Also Read: रातू रोड फ्लाइओवर निर्माण की वजह से एक माह तक रांची के इन इलाकों का रूट डायवर्ट