रांची. ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस से जुड़ी स्विगी कंपनी के डिलीवरी कर्मचारियों ने मंगलवार को कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोला. सुबह डंगराटोली चौक स्थित आरएस टावर के नीचे कर्मचारी जमा हुए व कंपनी के खिलाफ विरोध जताया. यह विरोध छह फरवरी की रात 10 बजे घटी एक घटना को लेकर थी, जिसमें स्विगी डिलीवरी पार्टनर के तौर पर कार्यरत एक कर्मचारी ऑन ड्यूटी गंभीर रूप से घायल हो गया था. दुर्घटना में उसकी नाक टूट गयी थी. चेहरे पर भी काफी चोट लगी थी. विरोध कर रहे कर्मचारियों का कहना था कि कंपनी जिस समय ज्वाइनिंग करवाती है, उस समय बताया जाता है कि कोई भी घटना होने पर उसकी सारी जिम्मेदारी कंपनी की होगी. इंश्योरेंस के भरोसा के बावजूद एक्सीडेंट होने पर कोई लाभ नहीं मिल रहा है. जब कंपनी के टीम लीडर से पूछा गया, तो उन्होंने भी सीधा जवाब दे दिया कि इस मामले में हम कुछ नहीं कर सकते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है