Ranchi news : मंईयां सम्मान योजना का आवेदन लेने में गिरिडीह अव्वल, लोहरदगा फिसड्डी

गिरिडीह जिला में अब तक 1.27 लाख व लोहरदगा में 25.53 हजार आवेदन आये. 15 अगस्त के बाद दिसंबर तक प्रज्ञा केंद्रों में ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 12:13 AM

रांची. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अब तक गिरिडीह जिला में सबसे ज्यादा 1.27 लाख महिलाओं ने आवेदन किया है. वहीं, 94.15 हजार आवेदनों के साथ गढ़वा दूसरे व पलामू जिला (91.96 हजार आवेदन) तीसरे स्थान पर है. सबसे कम लोहरदगा जिला में 25.53 हजार आवेदन आये हैं. इसके अलावा रामगढ़, जामताड़ा, कोडरमा, खूंटी व सिमडेगा जिला में भी अपेक्षाकृत कम आवेदन मिले हैं. उक्त पांचों जिलों में योजना के तहत 40 हजार से कम आवेदन आये हैं. शेष जिलों में आवेदनों की संख्या 40 से 90 हजार के बीच है.

अब तक 14 लाख से अधिक महिलाओं का पंजीयन

राज्य में शुक्रवार की शाम पांच बजे तक 14 लाख से अधिक महिलाओं ने पंजीयन कराया था. योजना का लाभ देने के लिए पंचायतों व वार्डों में लगाये गये कैंपों में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. 15 अगस्त तक कैंपों में आवेदन किया जा सकता है. उसके बाद भी दिसंबर तक प्रज्ञा केंद्रों में ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है. योजना के तहत सभी वर्गों की कमजोर तबके की महिलाओं (21 से 50 वर्ष तक) को सालाना 12 हजार रुपये दिये जाने हैं. योजना की प्रक्रिया बिल्कुल सरल कर दी गयी है. पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन जमा किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version