मुंबई से आये गिरिडीह के युवक का दोबारा लिया गया सैंपल
मुंबई की साॅफ्टवेयर कंपनी में काम करनेवाले युवक (गिरिडीह निवासी) का सोमवार को दोबारा सैंपल लिया गया.
रांची : मुंबई की साॅफ्टवेयर कंपनी में काम करनेवाले युवक (गिरिडीह निवासी) का सोमवार को दोबारा सैंपल लिया गया. युवक ने बताया कि चार अप्रैल को उसने मुंबई में जांच के लिए सैंपल दिया था. छह अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली. इसके बाद वह स्वयं रिम्स में आकर भर्ती हो गया. वहीं, वार्ड में भर्ती कुछ और संक्रमितों का सैंपल लिया गया है. दो दिनों में इनकी जांच रिपोर्ट आने की उम्मीद है.