रांची. सीएमपीडीआइ से सेवानिवृत अधिकारी कांके रोड विद्यापति नगर निवासी समीर कुमार चटर्जी के पुत्र से शादी के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले में समीर कुमार चटर्जी की शिकायत पर गोंदा थाना में युवती सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. केस में आरोपी पश्चिम बंगाल के वर्दमान निवासी युवती पाओलामी मुखर्जी, प्रीतम मुखर्जी और विश्वलक्ष्मी को बनाया गया है. शिकायतकर्ता के अनुसार उनके पुत्र का संपर्क शादी के लिए पाओलामी मुखर्जी से हुआ था. इस बीच युवती की नौकरी बेंगलुरु स्थित कंपनी में हो गयी और वह काम करने वहां चली गयी. वह अपने साथ शिकायतकर्ता के बेटे को भी ले गयी. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने. युवती हमेशा पैसे की मांग करती थी. उसने रेप का झूठा केस करने की धमकी दी. इसके बाद शादी का आश्वासन देकर 17 से 20 लाख रुपये ले लिये. बाद में दोनों परिवार के बीच शादी के लिए बातचीत हुई. फिर दोनों की सगाई कर दी गयी. इस दौरान भी युवती को लाखों रुपये के जेवरात दिये गये. बाद में युवती ने कोल ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय शुरू करने के नाम पर भी पैसे लिये. अंत में युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया. शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी युवती उनके कांके रोड विद्यापति नगर स्थित घर में करीब नौ माह तक रही थी.
शादी का झांसा देकर युवती ने 50 लाख रुपये ठगा, केस
सीएमपीडीआइ से सेवानिवृत अधिकारी कांके रोड विद्यापति नगर निवासी समीर कुमार चटर्जी के पुत्र से शादी के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement