Ranchi news : प्रेम में धोखा मिलने पर युवती ने दी थी जान, प्राचार्य पर केस

मृतका की डायरी से हुआ खुलासा

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 11:42 PM

रांची़ एक सरकारी स्कूल के प्राचार्य द्वारा युवती को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किये जाने व प्रेम में धोखा देने के कारण युवती ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. इस मामले में धुर्वा थाना के दारोगा व मामले के अनुसंधानकर्ता संजय कुल्लू ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि 15 नवंबर को बालसिरिंग सीठियो के पास ट्रेन से कटकर जिमिन लकड़ा की मौत हो गयी थी. मृतका लापुंग थाना क्षेत्र के कुरकुरिया की निवासी थी. मामले में मृतका के भाई अलेक्स लकड़ा ने धुर्वा थाना में आवेदन दिया था. वहीं मृतका के कमरे से उन्होंने बहन की एक डायरी पुलिस को सौंपी थी. डायरी के अनुसार जिमिन लकड़ा का प्रेम प्रसंग बार्कमाइंस आरसी मध्य विद्यालय दिघिया, बेड़ो के प्राचार्य अजय मिंज के साथ चल रहा था. प्राचार्य अजय मिंज पर मृतका को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने व धोखा देने के कारण मानसिक तनाव में आकर 15 नवंबर की रात बालसिरिंग रोड सीठियो स्थित रेलवे पटरी पर आत्महत्या करने का आरोप लगाया गया है. जांच के क्रम में मृतका के मोबाइल नंबर का सीडीआर रिपोर्ट देखने से यह बात सामने आयी कि आठ नवंबर 2024 को प्राचार्य अजय मिंज से उसने आखिरी बातचीत की थी. पूर्व में इस मामले में 15 नवंबर को धुर्वा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया था. इसकी जांच दारोगा संजय कुल्लू ही कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version