18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : प्रेमी से शादी के लिए कर्नाटक भागी थी युवती, पांच गिरफ्तार

युवतियों को भगाने के लिए प्लान ए, बी और सी बनाया गया था, कोड वर्ड भी दिये गये थे

रांची. हिंदपीढ़ी की रहनेवाली दोनों बहनें भाग कर कर्नाटक पहुंची थीं. इसमें बड़ी बहन का प्रेमी मो इस्माइल कनार्टक के रायचुर में रहता है. दोनों बहनें उसी के पास गयी थीं. बड़ी बहन इस्माइल से शादी करना चाहती थी. मामले में मुख्य आरोपी मो इस्माइल सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें मो इस्माइल के अलावा जुनैद आलम (बड़ी मसजिद हिंदपीढ़ी निवासी), मजहर आलम उर्फ हड़बड (जामा मस्जिद, चितरपुर रामगढ़ निवासी), इमरान खान (नगर ऊंटारी, गढ़वा निवासी) और कासिद फिरोज (नाला रोड, हिंदपीढ़ी निवासी) को गिरफ्तार किया गया है. मो इस्माइल और घर से भागनेवाली दोनों युवतियों में से बड़ी बहन के बीच पुराना प्रेम संबंध रहा है. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने दी. इस दौरान सिटी एसपी राजकुमार मेहता, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सिटी डीएसपी केवी रमण, शाह फैसल सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे. एसएसपी ने बताया कि दोनों युवतियों को भगाने के लिए प्लान ए, बी और सी बनाया गया था. प्लान-ए का अर्थ था मुंबई जाना, बी का मतलब कर्नाटक तथा प्लान सी के तहत चेन्नई भागना था. इसके अलावा एक कोडवर्ड एचपी दस जुलाई भी तय किया गया था. मो इस्माइल हैदराबाद में लैब टेक्नीशियन का काम करता है. दोनों युवतियों की तलाश के लिए बनायी गयी एसआइटी में शामिल सभी पुलिसकर्मियाें को सम्मानित किया जायेगा. पांच जनवरी को ही रांची आया था मुख्य आरोपी, बनाया था सारा प्लान : बताया जाता है कि बड़ी बहन का प्रेमी मो इस्माइल पांच जनवरी को ही रांची आ गया था. उसने ही सारा प्लान बनाया था. दोनों युवतियां आधार कार्ड अपडेट कराने के नाम पर घर से निकली थीं. प्लान के तहत उन्होंने घर वालों को फोन किया कि उनका पर्स व मोबाइल छीन कर ऑटो वाला उन्हें कहीं ले जा रहा है. इसके बाद घर वालों ने अपहरण का केस दर्ज कराया था, जबकि दोनों युवतियां मजहर आलम उर्फ हड़बड के ऑल्टो कार से बूटी मोड़, ओरमांझी, सिकिदिरी होते हुए चितरपुर गयीं थी. फिर वहां से कोडरमा, वाराणसी होते हुए ट्रेन से कर्नाटक पहुंची. मामले की जांच करने के लिए एसएसपी ने कर्नाटक के एडीजी और कोप्पल के पुलिस अधीक्षक से सहयोग का अनुरोध किया था. युवतियों को खोजन में आरपीएफ व गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने भी सहयोग किया. हिंदपीढ़ी निवासी दो आरोपी युवक पुलिस के साथ सीसीटीवी और पुलिस की अन्य सहायता में लगे रहते थे. इसके बाद दोनों पुलिस की सारे क्रियाकलाप की जानकारी मो इस्माइल तक पहुंचाते थे. केरल डायरी फाइल की तरह हश्र होने की संभावना की गयी व्यक्त : कुछ पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को केरल डायरी नामक फिल्म से जोड़ा है. उन्होंने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि हो सकता है कि इन दोनों बहनों को बहला-फुसला कर किसी आंतकी संगठन में शामिल कराया जा सकता था. मो इस्माइल ने स्वीकार किया है कि वह बड़ी बहन से शादी करना चाहता था. फेसबुक व इंस्टाग्राम के जरिये उनकी दोस्ती हुई थी. युवतियाें से अभी पूछताछ नहीं की गयी है. दोनों अभी पुलिस के संरक्षण में हैं और पुलिस वाले उनकी काउंसलिंग कर रहे हैं. दोनों अभी थोड़े सदमे में हैं. सामान्य होने के बाद उनका मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराया जायेगा और सारी जानकारी ली जायेगी. ट्रेन नहीं हाेने के लिए युवतियां करती थी वाइ-फाइ का इस्तेमाल : पुलिस की जांच में पता चला है कि पुलिस युवतियों का लोकेशन ट्रेस न कर पाये, इसके लिए मुख्य अभियुक्त मो इस्माइल ने फोन एवं सिम तोड़कर फेंक दिया था. दोनों बहनें नये मोबाइल में बिना सिम डाले रेलवे स्टेशन और सहयोगियों की मदद से वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करती थीं. मालूम हो कि युवतियाें के गायब होने के मामले ने रांची में तूल पकड़ लिया था. पुलिस बार-बार लोगों को यह भरोसा दिला रही थी कि दोनों युवतियों का सुराग हासिल हो चुका है, जल्द ही दोनों बरामद कर ली जायेंगी. मंगलवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री लड़कियों के घर जाकर उसके परिजनों से मिले थे. जल्द ही दोनों की सकुशल बरामदगी करने के लिए पुलिस को कहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें