रांची. लालपुर थाना क्षेत्र निवासी बैंक में काम करने वाली युवती को एकतरफा प्यार में परेशान करने और उसकी शादी के बारे में पता चल जाने पर एक युवक द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने सामलौंग निवासी गौरव प्रियदर्शी के खिलाफ केस दर्ज किया है. युवती के अनुसार वर्ष 2015 में पढ़ाई के दौरान उसका परिचय गौरव से हुआ था. उससे कभी-कभी बातचीत होती है. वर्ष 2019 में बैंक में नौकरी हुई, तो युवक वहां भी पहुंच गया और अपना खाता खुलवाया. जब रांची में ही दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर हुआ, तो युवक यहां भी आने लगा और अपना एकाउंट उसी ब्रांच में ट्रांसफर करा लिया. वह किसी न किसी बहाने उसे देखने बैंक आने लगा. युवती के अनुसार इसी वर्ष दो दिसंबर को उसकी शादी होनेवाली है. जब इस बात की जानकारी युवक को मिली, तो उसने बीच सड़क पर रोककर किसी दूसरे से शादी करने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी. 21 नवंबर को पता चला कि युवक ने उसके ही अपार्टमेंट में किराये में एक फ्लैट ले लिया है. इसके बाद वह फ्लैट में जबरन घुस गया और उसे तलाशते हुए हंगामा किया. यही नहीं युवक ने उसके होनेवाले ससुराल में जाकर भी शादी नहीं करने की धमकी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है