वेल्लोर से लौटी युवती निकली पॉजिटिव

अरगोड़ा के पिपरटोली में जो युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है, वह अपने परिवार के एक व्यक्ति के इलाज के लिए वेल्लोर गयी हुई थी. उसके साथ में पांच और परिवार के लोग गये थे. ट्रेन चालू होने के बाद 10 मई को सभी वापस रांची लौटे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2020 2:14 AM

रांची : अरगोड़ा के पिपरटोली में जो युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है, वह अपने परिवार के एक व्यक्ति के इलाज के लिए वेल्लोर गयी हुई थी. उसके साथ में पांच और परिवार के लोग गये थे. ट्रेन चालू होने के बाद 10 मई को सभी वापस रांची लौटे थे. हटिया स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग के बाद सबको पारस अस्पताल ले जाया गया था. वहीं, पर सभी का स्वाब सैंपल लिया गया था. मंगलवार को रिम्स में हुई जांच में युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गयी.

उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया कि युवती के साथ अन्य सहयात्री की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. प्रशासन इसकी जांच कर रहा है कि वह युवती कैसे संक्रमित हुई थी. उसके साथ वाले लोगों पर भी प्रशासन की निगरानी है. फिलहाल, युवती को रिम्स के कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया है. बाकी परिवार के अन्य पांच लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version