रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के नेपाल हाउस स्थित हॉस्पिटल लाइन के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से 12 वर्षीय छात्रा अनीशा सुनवार की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की है. अनीशा हाॅस्पिटल लाइन में रहती थी और सातवीं में पढ़ती थी. उसकी रिश्तेदार नीलम सुनवार ने ट्रैक्टर चालक बसंत उरांव के खिलाफ डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करने के साथ ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये और ट्रैक्टर में तोड़-फोड़ करने और आग लगाने का प्रयास करने लगे. वहीं, कुछ लोग चालक को पीटने लगे. सूचना मिलने के बाद डोरंडा थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया और कार्रवाई की. नीलम सुनवार के अनुसार अनीशा गोरखा चौक स्थित एक दुकान पर सामान पहुंचाने जा रही थी.
वह जैसे ही चिल्ड्रेन पार्क के पास साइकिल से वह पहुंची, उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गयी. उसके सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गयी. नीलम का यह भी आरोप है कि चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. इस वजह से घटना घटी.
posted by : sameer oraon