Crime News : आर्मी स्कूल के गेट पर छात्रा से छेड़खानी
पुलिस ने स्कूल के पास गश्त बढ़ा दी है.
रांची. डुमरदगा (बूटी) के समीप रहने वाले व्यक्ति ने बेटी से छेड़खानी की प्राथमिकी खेल गांव थाना में दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि उनकी पुत्री आर्मी स्कूल में पढ़ती है. वह मंगलवार की सुबह स्कूल का गेट खुलने के इंतजार में खड़ी थी, उसी समय चेहरे पर मास्क लगाया एक व्यक्ति आया, बोला कि मेरे साथ चलो. उसी समय स्कूल का गेट खुल गया, तो छात्रा अंदर चली गयी. इस घटना के बाद बच्ची काफी डर गयी है. इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने स्कूल के पास गश्त बढ़ा दी है.
आरपीएफ की महिला इंस्पेक्टर का मोबाइल चोरी
रांची. आरपीएफ की महिला इंस्पेक्टर सुनीता पन्ना ने मोबाइल चोरी को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ चुटिया थाना में केस दर्ज कराया है. सुनीता पन्ना के अनुसार वह ओल्ड एजी कॉलोनी में रहती हैं अौर हटिया आरपीएफ में पदस्थापित हैं. वह 21 जनवरी को रांची रेलवे स्टेशन जाने के लिए कडरू पुलटोली के पास ऑटो में बैठी थीं. ऑटो में दो अन्य युवक भी थे. दोनों युवक स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा के पास उतर गये. सुनीता पन्ना के अनुसार जब वह रांची रेलवे स्टेशन के फूड प्लाजा के पास उतरीं, तब पॉकेट से मोबाइल गायब था.गाड़ी से सामान चोरी मामले में तीन को जेल
रांची. चुटिया थाना की पुलिस ने गाड़ी से सामान चोरी के आरोप में गिरफ्तार तीन आरोपियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इनमें जय प्रकाश नगर निवासी तेजस कुमार, केतारी बागान रोड नंबर-03 निवासी अनिल कुमार और महेशपुर निवासी उमेश महतो शामिल हैं. इनके खिलाफ लाजपत नगर रोड नंबर-05 निवासी किशन कुमार ने केस दर्ज कराया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है