Education News : सीयूजे में आये दिन छेड़खानी से भयभीत हैं छात्राएं

केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) में अध्ययनरत छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हाल के दिनों में बढ़ गयी हैं. कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं के साथ दुष्कर्म तक करने की कोशिश की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 11:50 PM

रांची (विशेष संवाददाता). केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) में अध्ययनरत छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हाल के दिनों में बढ़ गयी हैं. कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं के साथ दुष्कर्म तक करने की कोशिश की गयी. हाल ही में बीए-बीएड और कैमिस्ट्री द्वितीय वर्ष की छात्राओं के साथ ऐसी ही घटना हुई. इससे सीयूजे में अध्ययनरत छात्राएं तथा छात्रावास में रहनेवाली छात्राएं भयभीत हैं. आये दिन हो रही इस तरह की घटना पर रोक लगाने और सुरक्षा को लेकर गुरुवार को विवि में अध्ययरत छात्र-छात्राओं ने प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन किया व धरना दिया. भुक्तभोगी छात्राओं ने विवि प्रशासन को लिखित जानकारी भी दी है. एक छात्रा ने कहा है कि विवि से शाम साढ़े चार बजे निकलते समय दो बाइक में सवार चार व्यक्ति उनके नजदीक आये और उनके शरीर को छूते हुए गलत हरकत की व अभद्र व्यवहार किया. इससे वह काफी मानसिक तनाव में रही व रात भर सो नहीं सकी. इस घटना के बाद से वह काफी डरी हुई है. एक छात्रा ने कहा कि चार लड़के उसका और उसकी सहेलियों का कई दिनों से पीछा कर रहे थे. पिछले दिन उनके साथ छेड़छाड़ की, फोन छीन लिया और रेप करने की कोशिश की. वह व उसकी सहेलियां तब से काफी डरी हुई हैं. इधर विवि प्रशासन ने कहा है कि कैंपस में पुलिस चौकी के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री और डीजीपी को कहा गया है. मुख्यमंत्री ने भी विवि कैंपस की सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version