सड़क की खुदाई से पहले गेल कंपनी को दें जानकारी, ताकि गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त न हो

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बैठक कर गेल और डाक विभाग के विभिन्न मामलों की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 12:38 AM

रांची.

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को गेल और डाक विभाग के विभिन्न मामलों की समीक्षा की. गेल के अधिकारियों ने डीसी को बताया कि शहर में कई जगह फ्लाइओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. इस वजह से खुदाई भी की जा रही है. कई जगह गेल की गैस पाइपलाइन भी गुजरी हुई है. खुदाई के दौरान पाइप क्षतिग्रस्त न हो, इसके लिए खुदाई से पूर्व गेल को अवगत कराया जाये. इस पर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि कोई भी कंपनी अगर खुदाई करती है, तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें. ताकि, गेल को समय पर जानकारी दी जा सके.

जमीन देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी

वहीं, डाक विभाग की समीक्षा में वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण में कुछ जमीन मुख्य डाकघर डोरंडा की भी जा रही है. इस पर डीसी ने कहा कि अन्य जगह जमीन देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बैठक में अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, गेल लिमिटेड के महाप्रबंधक, वरिष्ठ डाक अधीक्षक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version