Loading election data...

26 दिन काम के बदले एक महीने का दें वेतन

खलारी में असंगठित मजदूरों की बैठक रविवार को हु

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 9:57 PM

प्रतिनिधि, खलारी : खलारी में असंगठित मजदूरों की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता अशोक सिंह ने की. बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि श्रम विभाग ने आदेश जारी किया है कि श्रमिकों को एक माह में चार दिनों का अवकाश देना अनिवार्य होगा और पूरे महीने का वेतन देना होगा. साथ ही साप्ताहिक अवकाश के दिन काम लिया गया तो श्रमिकों को दोगुनी हाजिरी देनी होगी. बैठक में एनके क्षेत्र में कार्यरत मधुकॉन प्रोजेक्ट लिमिटेड, मोनेट डेनियल कोल वाशरी, राइट्स, जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य सभी ट्रांसपोर्ट कंपनी से श्रम विभाग के आदेश को पारित करने की मांग की है. बैठक में सभी असंगठित मजदूरों ने श्रम विभाग के प्रति आभार जताया और एनके प्रबंधन से नये आदेश को पारित कराने में सहयोग करने की अपील की. साथ ही असंगठित मजदूरों ने श्रम विभाग के आदेश पारित नहीं करने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. बैठक में संदीप कुमार, अफजल अंसारी, अमजद खान, रोहित राय, विकास कुमार, शिव तुरी, विजय कुमार, सुनील चौहान, जॉर्ज चौहान, धर्मेंद्र चौहान, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version