Ranchi News : राजभवन उद्यान की बेहतरी के लिए सुझाव दें : राज्यपाल
Ranchi News: राजभवन उद्यान में मंगलवार को भ्रमण कर रहे विद्यार्थियों से राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भेंट की.
रांची. राजभवन उद्यान में मंगलवार को भ्रमण कर रहे विद्यार्थियों से राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भेंट की. इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया. उन्होंने राजभवन उद्यान की बेहतरी के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों से सुझाव मांगे. साथ ही सुझाव इमेल पर पर भी भेजने के लिए कहा. एक स्कूल के छात्र ने उद्यान में भ्रमण करनेवालों के लिए नींबू पानी की व्यवस्था कराने का आग्रह किया. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि लोगों की भीड़ को देखते हुए वह उद्यान भ्रमण की तिथि बढ़ाना चाहते थे, लेकिन राष्ट्रपति के आगमन के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.
विकसित भारत के लिए अहम भूमिका निभायें
इस मौके पर राज्यपाल ने भ्रमण कर रहे विद्यार्थियों और शिक्षकों से कहा कि वह लोग विकसित भारत के लिए अपनी अहम भूमिका निभायें. मौके पर राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के शिक्षक डॉ ओम प्रकाश के नेतृत्व में 100 प्रशिक्षु , झारखंड राय विवि के विद्यार्थी सहित कई स्कूलों के विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित थे. संवाद करनेवालों में रांची विवि एनएसएस स्वयंसेवक दिवाकर आनंद, डॉ मजहरूल हक, डॉ चंद्रमाधव, डॉ जाकिर, डॉ रितेश, प्रो दुलाल, प्रो पंकज, प्रो राकेश, प्रो धनंजय और डॉ नेहा आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि राजभवन उद्यान 12 फरवरी 2025 तक आम लोगों के भ्रमण के लिए खुला रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है