Ranchi News: जरूरतमंद लोगों को भोजन देना मानवता का काम : सुबोधकांत

Ranchi News: श्री अन्नपूर्णा सेवा ने बुधवार को 12वें वर्ष में प्रवेश किया. मौके पर माहेश्वरी भवन में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 12:33 AM

रांची. श्री अन्नपूर्णा सेवा ने बुधवार को 12वें वर्ष में प्रवेश किया. मौके पर माहेश्वरी भवन में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर श्री अन्नपूर्णा सेवा के माध्यम से 11 साल से लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की सराहना की गयी. संचालन कार्यक्रम के संयोजक मुकेश काबरा ने किया.

खुद को मजबूत रखने का प्रयास हो

गोष्ठी में विधायक सीपी सिंह ने कहा कि खुद को मजबूत रखने के लिए हर संभव प्रयास हो. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि जरूरतमंदों को रियायत दर पर भोजन देने का काम मानवता से जुड़ा हुआ है. गोसेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि निश्चित तौर पर अपने धर्म की मजबूती के लिए काम हो, लेकिन इसके लिए किसी के मन में डर पैदा नहीं करना चाहिए. पूर्व सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि हम सभी व्यक्तिगत स्तर से प्रयास करें कि देश को मजबूती मिले. मौके पर पूर्व सांसद अजय मारु, राकेश लाल, नारायण जालान, धर्मेंद्र तिवारी, विशाल सिंह, वीरेंद्र गुप्ता और विश्वनाथ नरसरिया सहित काफी लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version