9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवकाशकालीन बाइबल स्कूल में वचन लिखो और स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता

बेथेसदा गर्ल्स स्कूल में जीइएल चर्च रांची यूथ फेलोशिप का अवकाशकालीन बाइबल स्कूल (वीबीएस) चल रहा है.

रांची. बेथेसदा गर्ल्स स्कूल में जीइएल चर्च रांची यूथ फेलोशिप का अवकाशकालीन बाइबल स्कूल (वीबीएस) चल रहा है. तीसरे दिन यानी बुधवार को वचन लिखो और स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें बच्चों ने बाइबल के वचनों को याददाश्त के आधार पर लिखा. इसके अलावा बाइबल में वर्णित विभिन्न प्रसंगों पर आधारित कहानियां भी सुनायी. स्कूल में बच्चे एक्शन सांग सहित अन्य गतिविधियों में शामिल हुए. इससे पूर्व असेंबली के दौरान एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के युवाओं ने आराधना का संचालन किया. मुख्य वक्ता पुनीत मिंज थे. उन्होंने कहा कि परमेश्वर आपको जन्म से ही पहचान कर रखता है. उसने हमें जन्म से ही आशीषित किया है. परमेश्वर पर विश्वास रखें, वह आपको भविष्यवक्ता (शिक्षक) बनाता है, ताकि आप जगत में उसकी शिक्षाओं का प्रसार करें. संत पॉल्स स्कूल में आयोजित सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस के संडे स्कूल कमेटी के वीबीएस के मुख्य वक्ता डॉ एस सांगा थे. उन्होंने कहा कि यहोवा कहता है कि बुद्धिमान अपनी बुद्धि पर घमंड न करे. न अपनी वीरता पर और न ही अपनी धन संपत्ति पर. यदि घमंड करना है, तो इस बात का करें कि वह मुझे (यहोवा) को जानता और समझता है. मैं ही वह यहोवा हूं जो पृथ्वी पर करुणा और धर्म के काम को करता हूं. उन्होंने वचन की व्याख्या करते हुए कहा कि हमें घमंड नहीं करना है. न धन का, न बुद्धि का और न शरीर का. हमें परमेश्वर का भय मानना है. बुराई से अलग रहना है. उन्होंने बच्चों को प्रेमलाल नाम के एक व्यक्ति के जीवन का उदाहरण देकर बुराइयों से दूर रहने और अच्छाई तथा धर्मी बनने की प्रेरणा दी. पाठशाला में 314 बच्चे शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel