15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवानों ने एक मंच पर पूरे भारत का दर्शन कराया : जीएम

ड्यूटी पर हमेशा मुस्तैद रहनेवाले सीआईएसएफ जवानों ने कला, संस्कृति और हास्य के क्षेत्र में जो प्रदर्शन किया है

प्रतिनिधि, डकरा. ड्यूटी पर हमेशा मुस्तैद रहनेवाले सीआईएसएफ जवानों ने कला, संस्कृति और हास्य के क्षेत्र में जो प्रदर्शन किया है, उसे देखकर लगा जैसे पूरा भारत आज शाम इस परिसर में समा गया है. उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने देर शाम को केडीएच स्थित सीआइएसएफ कैंप में बल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि हमेशा वर्दी में दिखनेवाले जवानों के भीतर कितने उम्दा कलाकार छुपे हुए हैं, यह सभी के प्रदर्शन को देखकर पता चला. कमांडेंट संदीप कुमार ने कहा कि अनुशासित जीवन शैली और ड्यूटी के तनाव के बीच जवानों को मानसिक तौर पर आराम देने के उद्देश्य से बहुत कम समय में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. आनेवाले समय में इसे और बेहतर बनाया जायेगा. इसके पहले महाप्रबंधक कमांडेंट, खलारी डीएसपी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में शामिल हुए महिला-पुरुष जवानों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से लोगों की खूब वाहवाही बटोरी. अर्जुन सिंह, बीके पांडेय सहित क्राइम ब्रांच से जुड़े जवानों ने जहां लोगों को खूब हंसाया, वहीं संतोष कुमार और अनिकेत कुमार झा ने अपने गीतों पर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. इस बीच अलग-अलग प्रदेशों के पहनावे, खान-पान, संस्कृति से जुड़े प्रस्तुति पेश कर महिला सदस्यों ने बहुत प्रशंसा बटोरी. ऋतुराज पंवार और वेदप्रकाश मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस अवसर पर पीओ अनिल कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद, अनुज कुमार, खीवराज, नितेश कुमार झा, गोल्टेन प्रसाद यादव, हरेंद्र सिंह, अमर भूषण सिंह, कृष्णा चौहान, शैलेश कुमार सहित बल के सभी पदाधिकारी, जवान व उनके परिवारों के सदस्य मौजूद थे. 03 डकरा 01, कार्यक्रम में शामिल कलाकारों के साथ अतिथि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें