सरहुल शोभायात्रा में दिखेगी सरना धर्म कोड, हसदेव जंगल की झलकियां
सरहुल पूजा महोत्सव सह शोभायात्रा के सफल आयोजन को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक सिरम टोली में हुई.
सरहुल पूजा महोत्सव सह शोभायात्रा के सफल आयोजन को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक सिरम टोली में हुई. इसमें केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि सरहुल पर इस बार भव्य झांकी निकाली जायेगी, जिसमें सरना धर्म कोड सहित हसदेव जंगल की झांकियां लोगों को देखने के लिए मिलेगी. श्री तिर्की ने कहा कि इस शोभायात्रा में प्रथम स्थान लाने वाली झांकी को एक लाख, दूसरे को 50 हजार व तीसरे को 25 हजार की राशि दी जायेगी. इसके अलावा जो समूह सबसे पहले सिरम टोली में प्रवेश करेगी, उसे पांच हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा. बैठक में झरी लिंडा, अनिल लिंडा, कमीश्नर मुंडा, रूपचंद तिर्की, सुमित कच्छप, रवि पहान, संजय मुंडा, अंतिका, मुन्ना टोप्पो, सुकरा, रवि, अमित, कृष्ण लोहरा, मुन्ना कूजुर, बबलू उरांव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.