Ranchi news : दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम ने हटिया-ओरगा सेक्शन का निरीक्षण किया
हटिया स्टेशन का पुनर्विकास कार्य जल्द शुरू करने और रांची स्टेशन के पुर्ननिर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश
रांची. दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने गुरुवार को हटिया-ओरगा सेक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हटिया-ओरगा डबल लाइन के अलावा अमृत भारत स्टेशन के तहत बनाये जा रहे बानो, ओरगा, गोविंदपुर, बालसिरिंग स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं हटिया स्टेशन पर डीआरएम व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रांची स्टेशन के दक्षिण दिशा में हो रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली. इस कार्य में तेजी लाने की बात भी कही. मालूम हो कि रांची रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास 330 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. इसके तहत रांची रेलवे स्टेशन में एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी. दक्षिण की ओर से स्टेशन बिल्डिंग तीन मंजिला होगी. इसके बाद नॉर्थ गेट की ओर निर्माण कार्य होना है. इसके तहत स्टेशन में एक फुट ओवरब्रिज, 10 लिफ़्ट, 12 एस्केलेटर और अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार होंगे. पुनर्निर्मित स्टेशन में प्लाज़ा एरिया, ड्रॉप पिकअप सेंटर, कॉमर्शियल स्पेस और रिटायरिंग रूम होंगे. पुनर्विकास का काम मई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इसमें विलंब हो रहा है. वहीं श्री मिश्रा ने हटिया स्टेशन री-डेवलपमेंट को लेकर प्रोजेक्ट पर अधिकारियों से जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा. इस परियोजना के तहत 355 करोड़ रुपये की लागत से हटिया रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाना है. स्टेशन के भवन को 10,200 वर्ग मीटर में बनाया जायेगा. स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट होंगे, स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स, यात्रियों की सुविधा के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट और फ़ुट ओवरब्रिज बनाये जायेंगे. इस अवसर पर सीनियर डीसीएम निशांत कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है