संसार के कल्याण के लिए अवतरित होते हैं प्रभु
रामलीला का हुआ मंचन
अनगड़ा. जोन्हा स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा प्रवचन के सातवें दिन कथावाचक पंडित संतोष द्विवेदी ने श्रीराम वनवास का प्रसंग सुनाया. कहा कि रामायण सिर्फ एक ग्रंथ नहीं, जीवन दर्शन है. प्रभु समय-समय पर जगत में अवतरित होकर प्राणियों को जीवन का मार्ग दिखाते हैं.उन्होंने कहा कि श्रीराम आपको मर्यादा में रहना सिखाते हैं. संचालन सीताराम साहू ने किया. पंडाल में सोमवार को अतिथि के रूप में हिंदुत्ववादी नेता भैरव सिंह, पूर्व रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी, राजन साहू व दिनेश साहू भी शामिल हुए. मौके पर विनोद मिश्रा, संदीप मिश्रा, मधुसूदन साहू, बलराम साहू, परमेश्वर साहू, विकास साहू, कृष्ण साहू, संतोष साहू, बसंत साहू, श्रीराम साहू, उदय साहू, किशोर साहू, मिथिलेश मंडल आदि मौजूद थे.