सावन में केवल ऑनलाइन दर्शन देंगे भगवान, नहीं मिलेगा प्रसाद
कोविड-19 के संक्रमण की आशंका को लेकर इस बार सावन में बाबा भोलेनाथ केवल ऑनलाइन दर्शन देंगे. दिन में दो बार (सुबह और शाम) देवघर के बाबा मंदिर से पूजा का लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा. पर प्रसाद नहीं मिलेगा. पूजा में पुजारियों को छोड़ कर किसी अन्य के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.
रांची : कोविड-19 के संक्रमण की आशंका को लेकर इस बार सावन में बाबा भोलेनाथ केवल ऑनलाइन दर्शन देंगे. दिन में दो बार (सुबह और शाम) देवघर के बाबा मंदिर से पूजा का लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा. पर प्रसाद नहीं मिलेगा. पूजा में पुजारियों को छोड़ कर किसी अन्य के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी. ऑनलाइन दर्शन झारखंड सरकार की वेबसाइट jhargov.tv पर किया जा सकता है. देवघर जिला प्रशासन की सोशल मीडिया साइट पर भी ऑनलाइन दर्शन का प्रबंध किया जायेगा. राज्य सरकार का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भी कुछ वेबसाइट पर पूजा के लाइव टेलीकास्ट की अनुमति देने पर विचार कर रहा है.
ई-पूजा के प्रस्ताव पर सहमति नहीं :
देवघर और वासुकीनाथ में ई-पूजा आयोजित कराने के पर्यटन विभाग के प्रस्ताव को राज्य सरकार की मंजूरी नहीं मिली. विभाग ने बाबा के दर्शन के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार करने की अनुमति मांगी थी. पोर्टल पर टाइम स्टॉल आवंटित कर ऑनलाइन पूजा कराने और प्रसाद वितरण की योजना बनायी गयी थी. इसके अलावा पोर्टल पर श्रद्धालुओं द्वारा बाबा मंदिर तक दान पहुंचाने का भी प्रस्ताव था. हालांकि, राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश पर ई-पूजा का प्रस्ताव खारिज करते हुए केवल ऑनलाइन दर्शन की ही मंजूरी दी है.